Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

वो एक्ट्रेस जिसने ओटीटी से लेकर टीवी तक काम किया है, लेकिन उन्हें असल पहचान छोटे पर्दे से ही मिली थी. साल 2000 में आई फिल्म क्या कहना में प्रीति जिंटा की भाभी का किरदार अदा कर एक्ट्रेस ने खूब वाहवाही बटोरी थी. …और पढ़ें

प्रीति जिंटा की ‘भाभी’,  OTT स्टार की पत्नी, कभी घर का किराया देने के नहीं थे पैसे, मजबूरी में रचा ली थी शादीफिल्म क्या कहना बॉक्स-ऑफिस पर हिट रही थी,

हाइलाइट्स

  • निवेदिता भट्टाचार्या ने ‘क्या कहना’ में प्रीति जिंटा की भाभी का रोल किया था.
  • निवेदिता भट्टाचार्या टीवी और ओटीटी स्टार केके मेनन की पत्नी हैं.
  • मुंबई में किराया बचाने के लिए निवेदिता और केके मेनन ने शादी की थी.
नई दिल्ली. बॉलीवुड फिल्मों में अक्सर हमारे सामने ऐसे कई चेहरे रहते हैं जिन्हें हम उनके किरदारों से पहचानते हैं, लेकिन उनके नाम से नहीं जानते हैं. साल 2000 में फिल्म ‘क्या कहना’ आई थी जिसमें प्रीति जिंटा और सैफ अली खान ने लीड रोल अदा किया था. फिल्म में चंद्रचूर सिंह सपोर्टिंग रोल में नजर आए थे. इस फिल्म में एक्ट्रेस निवेदिता भट्टाचार्या ने प्रीति जिंटा की भाभी का किरदार अदा किया था. निवेदिता भट्टाचार्या भले ही फिल्मों की दुनिया का बड़ा नाम नहीं बन पाईं, लेकिन वो छोटे पर्दे का बड़ा नाम रही हैं. एक्ट्रेस ने छोटे पर्दे पर एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं.

निवेदिता भट्टाचार्या, टीवी जगत में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने एकता कपूर के सीरियल्स से दर्शकों के दिलों पर ऐसी छाप छोड़ी है कि लोग उन्हें आजतक नहीं भूल पाए हैं. निवेदिता भट्टाचार्या ने छोटे पर्दे पर वैंप का किरदार अदा कर पहचान बनाई. उन्होंने सीरियल ‘कोई लौट के आया’, ‘बालिका वधू’, ‘गुनाहों का देवता’, ‘सात फेरे सलोनी का सफर’, ‘भगवान बचाए इनको’, ‘रात होने को है’, ‘कहीं किसी रोज’, ‘कहानी घर-घर की’, ‘कुंडली’, ‘रिश्ते’ आदि.

केके मेनन की पत्नी भी हैं स्टार

केके मेनन और पत्नी

निवेदिता ने एकता कपूर के सीरियल से पाई पहचान

एकता कपूर के सीरियल ‘कहानी घर-घर की’ से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस निवेदिता भट्टाचार्या वैंप बन लोगों के दिलों में छाई थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्ट्रेस ओटीटी स्टार केके मेनन की पत्नी है. केके मेनन जिनका पूरा नाम कृष्णा कुमार मेनन है और निवेदिता भट्टाचार्या की मुलाकात थिएटर के दौरान हुई थी. फिल्मों और एक्टिंग के प्रति उनके प्रेम और उनकी रुचि उन्हें करीब लाई थी.

थिएटर में हुई थी कपल की मुलाकात

हाल ही में ‘स्पेशल ओप्स 2’ में एक बार फिर केके मेनन रॉ एजेंट हिम्मत सिंह के किरदार में लौटे हैं. इस वेब सीरीज में अपने दमदार किरदार औऱ शानदार अभिनय से उन्होंने सभी को हैरान कर दिया है. अक्सर अपनी निजी जिंदगी को लाइमलाइट से दूर रखने वाले केके मेनन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि थिएटर के दिनों में उनकी मुलाकात निवेदिता से हुई थी और वो दोनों ही इंडस्ट्री में नाम कमाने के लिए संघर्ष कर रहे थे.

घर का किराया देने के नहीं थे पैसे

ऐसे में उनके पास मुंबई जैसे महंगे शहर में घर का किराया देने के पैसे नहीं होते थे. उन्हें लगता था कि उन्हें दो जगह अलग-अलग घर का किराया देना पड़ रहा है. इसलिए केके मेनन और निवेदिता ने एक घर का किराया बचाने के लिए शादी करने का फैसला किया और वो दोनों साल 2002 में शादी के बंधन में बंध गए थे.

homeentertainment

प्रीति जिंटा की ‘भाभी’, OTT स्टार की पत्नी, घर का किराया देने के नहीं थे पैसे

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment