[ad_1]
Last Updated:
Mathura Crime News: कहते हैं कि प्यार में कोई बंदिश नहीं होती. प्यार तो किसी भी उम्र में हो सकता है. उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर से ऐसा ही एक मामला सामने आया है. यहां चार बच्चों की मां अपने प्रेमी को लेकर भाग …और पढ़ें

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के भवानीगंज थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 40 वर्षीय महिला जानकी देवी, जिसने 28 साल पहले शादी की थी और चार बच्चों की मां है, उसने अपने से 15 साल छोटे 24 वर्षीय युवक के साथ प्रेम विवाह कर लिया. मामला अब थाने से लेकर कोर्ट तक पहुंच चुका है और दोनों ने कोर्ट मैरिज कर अब साथ रहने का फैसला कर लिया है.
जानकी देवी ने बताया कि करीब चार साल पहले उसकी मुलाकात युवक से एक पारिवारिक रिश्तेदारी में हुई थी. वहीं से दोनों में बातचीत शुरू हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. जानकी ने कहा कि अब उसे अपने बच्चों की भी याद नहीं आती और उसने प्रेमी के साथ ही जिंदगी बिताने का फैसला कर लिया है.
जानकी के पति रामचरन प्रजापति, जो पहले मुंबई में टाइल लगाने का काम करते थे, ने बताया कि पत्नी की किसी युवक से नजदीकी की खबर मिलने पर वह गांव लौट आए. इसके बाद घर में झगड़े बढ़ने लगे और करीब एक साल पहले जानकी अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी. कुछ महीने बाद वह वापस लौटी और माफी मांगकर दोबारा घर में रहने लगी, लेकिन हाल ही में फिर से उसी युवक के साथ चली गई.
रामचरन ने इस बार थाने में शिकायत दर्ज कराई, जहां दोनों पक्षों की सहमति से यह फैसला हुआ कि जानकी अब अपने प्रेमी के साथ ही रहेगी और चारों बच्चे पिता के पास रहेंगे. रामचरन ने बताया, अब डर लगने लगा था कि कहीं वह मुझे या बच्चों को कोई नुकसान न पहुंचा दे, इसलिए मैंने उसे जाने दिया.
अब प्रेमी संग जिंदगी शुरू
जानकी देवी और युवक ने कोर्ट मैरिज कर ली है और थाने में औपचारिक समझौता भी कर लिया गया है. अब जानकी अपने नए जीवनसाथी के साथ रह रही है, जबकि उसके चारों बच्चे 18 साल की बेटी, 16, 12 और 8 साल के बेटे पिता रामचरन के साथ रहेंगे.
[ad_2]
Source link