[ad_1]
Last Updated:
Dry Shampoo Good or Bad: ड्राई शैम्पू बालों को झटपट ताजगी देता है, लेकिन इसका ज्यादा इस्तेमाल स्कैल्प के लिए नुकसानदायक हो सकता है. इसके लगातार उपयोग से बाल झड़ने, खुजली और डैंड्रफ जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

हाइलाइट्स
- ड्राई शैम्पू का ज्यादा उपयोग स्कैल्प के लिए बेहद हानिकारक हो सकता है.
- लंबे समय तक ड्राई शैम्पू से बाल झड़ने और खुजली की समस्या हो सकती है.
- ड्राई शैम्पू का उपयोग सप्ताह में एक बार या ट्रैवल के समय करना चाहिए.
यूपी के कानपुर स्थित जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. युगल राजपूत ने News18 को बताया कि ड्राई शैम्पू एक हेयर प्रोडक्ट है, जिससे बिना पानी के बालों को साफ किया जा सकता है. यह आमतौर पर पाउडर या स्प्रे फॉर्म में आता है और स्कैल्प पर जमे ग्रीस व ऑयल को अब्जॉर्ब कर लेता है. इससे बाल तुरंत साफ और फ्रेश दिखने लगते हैं. लोग समय की कमी और बार-बार बाल धोने से बचने के लिए इस शैम्पू का इस्तेमाल करने लगे हैं. पिछले कुछ सालों से ड्राई शैम्पू का ट्रेंड बढ़ रहा है. महिला और पुरुष दोनों इसका जमकर इस्तेमाल करने लगे हैं. हालांकि इसका इस्तेमाल सावधानी से करना चाहिए.
एक्सपर्ट के मुताबिक ड्राई शैम्पू में अल्कोहल और पाउडर होते हैं, जो स्कैल्प को ड्राई कर सकते हैं. इससे स्कैल्प में जलन, सूजन और खुजली हो सकती है. कुछ लोगों की स्किन सेंसिटिव होती है और ड्राई शैम्पू से एलर्जी या रेडनेस की समस्या भी हो सकती है. इसलिए इसे रोज या लगातार कई दिनों तक इसका इस्तेमाल करना सही नहीं है. बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए स्कैल्प का हेल्दी रहना जरूरी होता है. अगर ड्राई शैम्पू का यूज बार-बार और लंबे समय तक किया जाए, तो यह स्कैल्प को नुकसान पहुंचा सकता है.
कब-कब ड्राई शैम्पू कर सकते हैं इस्तेमाल? इस पर डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया कि सप्ताह में एक बार या ट्रैवल करते समय इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. इमरजेंसी कंडीशन में इसका यूज करना ठीक है, लेकिन इसे रेगुलर हेयर केयर रूटीन का हिस्सा नहीं बनाना चाहिए. समय-समय पर बालों को अच्छे माइल्ड शैम्पू से धोना और स्कैल्प को साफ़ रखना जरूरी होता है. अगर आपको बालों से जुड़ी कोई समस्या आ रही है, तो डॉक्टर से मिलकर कंसल्ट करें.
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें
[ad_2]
Source link