Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

यदि आप मऊ जनपद में अपने बच्चों का भविष्य बेहतर बनाना चाहते हैं, तो मऊ जनपद के टॉप 4 स्कूलों की लिस्ट में शामिल किसी भी स्कूल में दाखिला दिलाकर उनके भविष्य को मजबूत कर सकते हैं. मऊ के टॉप लिस्ट में पहले नंबर पर आता है किंग्स ईडेन इंटरनेशनल स्कूल, दूसरे नंबर पर सनबीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, तीसरे नंबर पर सेक्रेड हार्ट स्कूल और चौथे नंबर पर पीकेएस स्कूल शामिल है.

Mau Top 4 School: अब बच्चों का करियर होगा सेट, UPSC-IPS की तैयारी यहीं से शुरू

यदि आप मऊ जनपद के हैं और चाहते हैं कि आपके बच्चे का भविष्य सुनहरा बने, तो मऊ जनपद के टॉप 4 स्कूलों के बारे में जानना आपके लिए खास हो सकता है. मऊ जनपद के टॉप फाइव लिस्ट में पहले नंबर पर आता है सदर गालिबपुर स्थित किंग्स ईडेन इंटरनेशनल स्कूल. इस स्कूल में प्ले ग्रुप से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं संचालित होती हैं. यहां हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं. स्कूल में बेहतर ग्राउंड है और छात्राओं के आने-जाने के लिए बस की पूरी व्यवस्था है. सभी कक्षाएं स्मार्ट क्लास के रूप में डिज़ाइन की गई हैं, जिससे पढ़ाई में आसानी होती है. इस स्कूल में अंग्रेजी के साथ-साथ अन्य भाषाओं पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है, क्योंकि यहां के शिक्षक विभिन्न राज्यों से आते हैं.

mau news, local news, latest news, top 4 school

देखा जाता है हाई स्कूल व इंटर करने के बाद छात्र इस समस्या से जूझते हैं कि अब इंटर के बाद वह किस प्रकार की पढ़ाई करें जिससे उनका भविष्य बन सके. तो यह समस्या किंग्स ईडेन इंटरनेशनल स्कूल में ऐसी फैसिलिटी दी गई है, जहां आपके करियर को लेकर किसी प्रकार की कोई चिंता नहीं होगी. क्योंकि हर छोटी से बड़ी चीज छात्रों को पढ़ाई नहीं जाती है, लेकिन इस कॉलेज में दीवारों के माध्यम से छात्रों को वह जानकारी दी जाती है जो उन्हें किताबों में नहीं मिलती है. इस विद्यालय में हर दीवारों पर कुछ नए तरीके का एक नया सीख लिखा गया है कि जीवन में क्या अनमोल है और क्या सबसे जरूरत है. यदि करियर को लेकर परेशान हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि दीवारों के माध्यम से ही पता चल जाएगा कि किस प्रकार से पढ़ाई करनी है जिससे आपका भविष्य बेहतर बन सके. ऐसे में यदि आप यह चाहते हैं कि आपके बच्चे का भविष्य बेहतर बने तो मऊ के टॉप लिस्ट में नंबर एक पर आने वाले किंग्स ईडेन इंटरनेशनल स्कूल में अपने बच्चों का एडमिशन लेकर बेहतर भविष्य बना सकते हैं. 

mau news, local news, latest news, top 4 school, mau top school

मऊ जनपद के सिगाड़ी स्थित सनबीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल जनपद के टॉप लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है. यदि आप चाहते हैं कि आपके बच्चे का भविष्य बेहतर बने, तो इस स्कूल में एडमिशन लेना एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. इस स्कूल में आपको कई ऐसी सुविधाएं मिलेंगी, जो अन्य स्कूलों में शायद ही देखने को मिलें. यदि एक ही परिवार के तीन भाई-बहन इस स्कूल में पढ़ते हैं, तो उनमें से एक छात्र की फीस माफ कर दी जाती है. इस स्कूल में अनुभवी अध्यापकों द्वारा छात्रों को पढ़ाया जाता है, जिससे उन्हें एक बेहतर और गहरा शैक्षणिक अनुभव मिल सके. हर वर्ष इस स्कूल का कोई न कोई छात्र जिले की टॉप लिस्ट में शामिल होता है. यदि आप अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की चाह रखते हैं, तो सनबीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में उनका एडमिशन कराकर उन्हें एक मजबूत शैक्षणिक आधार दे सकते हैं. यहां प्ले ग्रुप से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध है.

mau news, local news, latest news up news, top 4 school, mau top school

सनबीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्रों के बैठने के लिए बेहतर कमरे बनाए गए हैं, जिनमें पर्याप्त स्पेस और उचित बैठने की व्यवस्था की गई है, ताकि किसी भी छात्र को किसी प्रकार की असुविधा न हो. सभी कक्षाएं डिजिटल रूप से सुसज्जित हैं और कंप्यूटर आधारित क्लास भी नियमित रूप से कराई जाती हैं. हर महीने छात्रों के प्रत्येक विषय का टेस्ट लिया जाता है, जिससे वे पढ़ाई में रुचि लें और आपस में एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ अध्ययन करें. मासिक टेस्ट का यह फायदा होता है कि छात्र मन लगाकर पढ़ाई करते हैं और अच्छे अंकों की प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयास करते हैं. इसके अलावा, हर तीन महीने में आयोजित टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया जाता है, जिससे उनका मनोबल बढ़ता है और वे पढ़ाई में और अधिक रुचि लेने लगते हैं.

mau news, local news, latest news, up news, top 4 school, top mau school

अगर बात करें मऊ जनपद के टॉप स्कूलों की लिस्ट की, तो तीसरे नंबर पर आता है सुरूरपुर स्थित सेक्रेड हार्ट स्कूल. यह स्कूल प्ले ग्रुप से शुरू होकर 12वीं तक की शिक्षा प्रदान करता है. यदि आप प्ले ग्रुप में अपने बच्चे का एडमिशन यहां कराते हैं, तो 12वीं तक की पढ़ाई की पूरी जिम्मेदारी इस स्कूल पर छोड़ सकते हैं. इस स्कूल में बच्चों के खेलने के लिए बड़ा ग्राउंड, पढ़ाई के लिए स्मार्ट क्लासेस, अनुभवी अध्यापक और पार्किंग की बेहतर व्यवस्था उपलब्ध है. इस स्कूल की एक खास बात यह है कि यहां टीचर से लेकर छात्रों तक, किसी को भी क्लासरूम में मोबाइल फोन के इस्तेमाल की अनुमति नहीं है, स्कूल में प्रवेश करते ही मोबाइल जमा कराना होता है, ताकि न तो छात्रों का समय मोबाइल में व्यर्थ जाए और न ही अध्यापक किसी तरह का ध्यान भटकाएं. पढ़ाई पर पूरा फोकस बनाए रखने के उद्देश्य से यह नियम सख्ती से लागू किया गया है.

mau news, local news, latest news, top 4 school, mau top school

अगर बात करें मऊ जनपद के टॉप स्कूलों की लिस्ट की, तो चौथे नंबर पर चिरैयाकोट स्थित पीकेएस स्कूल आता है. यह स्कूल प्ले ग्रुप से लेकर 12वीं तक की शिक्षा प्रदान करता है. यह विद्यालय शुद्ध वातावरण और शांत स्थान पर स्थित है, जो बच्चों के पढ़ाई के लिए एक आदर्श माहौल प्रदान करता है. इस स्कूल में हर वर्ष ऐसी सुविधाएं मिलती हैं, जो अन्य स्कूलों में होना जरूरी है. पढ़ाई की बात करें तो यहां बेहतर शैक्षणिक व्यवस्था है, जिसके चलते यह स्कूल जिले की टॉप फोर रैंकिंग में शामिल है. हर वर्ष इस स्कूल के कई छात्र जिले की टॉप लिस्ट में आते हैं और पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं. इस स्कूल से कई ऐसे छात्र निकले हैं जिन्होंने IIT, Mains और UPSC जैसी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की है और आज विभिन्न प्रतिष्ठित पदों पर कार्यरत हैं. विद्यालय के चेयरमैन छात्रों की शिक्षा को लेकर हमेशा गंभीर रहते हैं और उन्हें बेहतरीन शैक्षणिक माहौल देने का निरंतर प्रयास करते हैं. यदि आप अपने बच्चों के लिए एक अनुशासित, गुणवत्तापूर्ण और शांत वातावरण वाला स्कूल चाहते हैं, तो पीकेएस स्कूल एक उत्तम विकल्प हो सकता है.

homecareer

Mau Top 4 School: अब बच्चों का करियर होगा सेट, UPSC-IPS की तैयारी यहीं से शुरू

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment