[ad_1]
Last Updated:
Harmanpreet Kaur hundred: भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में शानदार शतक बनाया. यह उनका 7वां वनडे शतक है.

हाइलाइट्स
- हरमनप्रीत कौर ने इंग्लैंड के खिलाफ शतक ठोका.
- तीसरे वनडे में 84 गेंद में 102 रन की पारी खेली.
- स्मृति मंधाना बना चुकी हैं 70 गेंद में शतक.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच मंचेस्टर ली स्ट्रीट में मंगलवार को वनडे मैच हुआ. यह वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच है. भारत ने सीरीज का पहला मैच जीता था. इसके बाद इंग्लैंड ने दूसरा मैच अपने नाम किया था. इस तरह दोनों ही टीमों के लिए तीसरा मैच निर्णायक रहा.
भारत ने तीसरे वनडे मैच में पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 318 रन बनाए. भारतीय टीम को ओपनर स्मृति मंधाना (26) और प्रतिका रावल (26) ने अच्छी शुरुआत दी. तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आईं हरलीन देओल ने भी 45 रन बनाए. लेकिन मैच की सबसे खूबसूरत पारी कप्तान हरमनप्रीत कौर के बल्ले से आई. हरमनप्रीत कौर ने 102 रन की पारी खेली. उन्होंने 84 गेंद की अपनी पारी में 14 चौके जमाए. जेमिमाह रोड्रिग्स (50) फिफ्टी मारी तो और ऋचा घोष ने 38 रन बनाए.
हरमनप्रीत कौर का यह वनडे में 7वां शतक है. उन्होंने इसके साथ ही वनडे मैचों में मिताली राज के 7 शतकों की बराबरी कर ली है. हरमनप्रीत कौर ने महज 149 मैचों में ये शतक बनाए हैं. मिताली राज ने 7 शतक लगाने के लिए 232 मैच खेले. इस तरह हरमन ने कम मैचों में ज्यादा शतक के मामले में जरूर मिताली को पीछे छोड़ दिया है. वैसे भारतीय महिला टीम के लिए सबसे अधिक वनडे शतक स्मृति मंधाना ने लगाए हैं. मंधाना 105 मैचों में 11 शतक लगा चुकी हैं.
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें
[ad_2]
Source link