Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

अगर आप एक बजट रेंज वाले फोन की तलाश में हैं तो आपके लिए Poco C71 अच्छा ऑप्शन हो सकता है. फ्लिपकार्ट पर ये ऑफर के साथ मिल रहा है.

पोको के नए फोन पर मिल रहा है बड़ा ऑफर, 6GB रैम वाला फोन इतने दाम का मिलना मुश्किल!Poco C71 पर पाएं ऑफर.

हाइलाइट्स

  • Poco C71 में 5,200mAh की बड़ी बैटरी दी गई है.
  • ये स्मार्टफोन UNISOC T7250 चिपसेट पर काम करता है.
  • इसमें डुअल 4G VoLTE, Bluetooth 5.2, GPS, और USB Type-C है.
फ्लिपकार्ट पर बढ़ियां ऑफर की भरमार है. यहां से ग्राहक एक से बढ़ कर एक ब्रांड के फोन को सस्ते में खरीद सकते हैं. वैसे तो यहां आईफोन से लेकर रेडमी के बजट फोन को भी कम दाम पर उपलब्ध कराया जा रहा है. लेकिन बेस्ट डील की बात करें तो ग्राहक यहां से लेटेस्ट फोन पोको C72 को काफी कम दाम पर घर ला सकते हैं. फ्लिपकार्ट पर लाइव हुए बैनर से पता चल रहा है कि इस फोन को 8,999 रुपये के बजाए 6,399 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस फोन की सबसे खास बात इसका 32 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा है. आइए जान लेते हैं फोन के सभी फीचर्स के बारे में.

Poco C71 में 6.88-इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसमें 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है, जिससे ब्राइट लाइट में भी डिस्प्ले क्लियर दिखता है.

ये स्मार्टफोन UNISOC T7250 चिपसेट पर काम करता है, जो 12nm प्रोसेस पर बेस्ड है और Mali-G57 MP1 GPU के साथ आता है. पोको C71 को दो RAM वेरिएंट्स में पेश किया गया है- 4GB और 6GB LPDDR4X RAM, और स्टोरेज ऑप्शंस 64GB और 128GB eMMC 5.1 हैं. इसके अलावा, स्टोरेज को microSD कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है.

पोको C71 में एंड्रॉयड 15 (गो एडिशन) दिया गया है. कंपनी ने 2 साल के OS अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी पैच का वादा किया है.

पोको C71 में कैमरा सेटअप भी काफी अच्छा दिया गया है. फोन में 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और इसके साथ एक सेकेंडरी कैमरा मौजूद है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

मिलती है बड़ी बैटरी
Poco C71 में 5,200mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक बैकअप देगी. चार्जिंग के लिए इसमें 15W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है. हालांकि ये फोन 5G सपोर्ट नहीं करता, लेकिन इसमें डुअल 4G VoLTE, Bluetooth 5.2, GPS, और USB Type-C पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं. फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और 3.5mm हेडफोन जैक भी मौजूद है. साथ ही, यह फोन IP52 रेटिंग के साथ आता है, यानी ये हल्की धूल और थोड़े पानी के छींटों को सह सकता है.

Afreen Afaq

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें

hometech

पोको के नए फोन पर पाएं बड़ा ऑफर, 6GB रैम वाला फोन इतने दाम का मिलना मुश्किल

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment