[ad_1]
Last Updated:
Justice Yashwant Verma cash scandal: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को सौंपे गए नोटिस पर विपक्ष के नेता राहुल गांधी, भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद, अनुराग ठाकुर समेत कुल 152 सांसदों के हस्ताक्षर है.

हाइलाइट्स
- जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव की तैयारी
- जस्टिस वर्मा पर संसद में घमासान की तैयारी
- कैश कांड में फंसे जस्टिस यशवंत वर्मा
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को सौंपे गए नोटिस पर विपक्ष के नेता राहुल गांधी, भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद, अनुराग ठाकुर समेत कुल 152 सांसदों के हस्ताक्षर है. वहीं राज्यसभा में कांग्रेस सांसद सैयद नासिर हुसैन ने बताया कि वहां 63 सांसदों ने प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए है.
वरिष्ठ अधिवक्ता और संविधान विशेषज्ञ उत्तर कुमार गोस्वामी ने बताया कि जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में दो याचिकाओं पर सुनवाई जारी है. एक याचिका में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है, जबकि दूसरी याचिका खुद जस्टिस वर्मा ने दायर की है, जिसमें उन्होंने जांच समिति की रिपोर्ट पर असहमति जताते हुए दोबारा जांच की मांग की है.
गोस्वामी के अनुसार जब तक सुप्रीम कोर्ट से इन याचिकाओं पर अंतिम निर्णय नहीं आ जाता, तब तक महाभियोग प्रस्ताव लाना जल्दबाजी होगी. उन्होंने यह भी आशंका जताई कि यह पूरा मामला किसी साजिश का हिस्सा भी हो सकता है.
काशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखते है. बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत हैदराबाद से हुई. डिजिटल में 6 साल से ज्यादा का अन…और पढ़ें
काशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखते है. बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत हैदराबाद से हुई. डिजिटल में 6 साल से ज्यादा का अन… और पढ़ें
[ad_2]
Source link