[ad_1]
हर कोई चाहता है कि उसका क्रिसमस और न्यू ईयर का जश्न ऐसा हो जिसे वो कभी न भूल सके. साल का आखिरी दिन अपने चाहने वालों के साथ मनाने के लिए लोग बेहतरीन पार्टी लोकेशन की तलाश कर रहे हैं. अगर आप भी ऐसे ही खास मौके की तलाश में हैं, तो हम आपके लिए भारत के 7 सबसे शानदार स्थानों की सूची लेकर आए हैं, जहां आप 2024-2025 का क्रिसमस और न्यू ईयर यादगार बना सकते हैं.
गोवा
अपनी देर रात की पार्टियों, सस्ती शराब, शानदार समुद्र किनारे आतिशबाजी, लाइव म्यूजिक और मिलनसार लोगों के लिए जाना जाता है. यह भारत की सबसे बेहतरीन जगहों में से एक है जहां आप क्रिसमस और न्यू ईयर का जश्न मनाने जा सकते हैं. गोवा को भारत की ‘अनौपचारिक पार्टी राजधानी’ कहा जाता है. यहां समुद्र किनारे बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होते हैं और हिंदी म्यूजिक, डांस परफॉर्मेंस और रंगीन आतिशबाजी का लुत्फ उठाते हैं. यहां शानदार होटल, रिसॉर्ट और लजीज खाने की व्यवस्था भी है.
उदयपुर, राजस्थान: झीलों का शहर
उदयपुर अपनी लग्जरी होटलों, हर जगह होने वाले इवेंट्स और स्वादिष्ट खाने के लिए न्यू ईयर सेलिब्रेशन की बेहतरीन जगह है. यहां की सजावट और किलों की भव्यता आपका मन मोह लेगी. दिसंबर में यहां का मौसम ठंडा और सुकून भरा होता है. झीलों के साथ इस जगह को ‘पूर्व का वेनिस’ कहा जाता है. यहां की सुंदरता और ठंडी हवाएं छुट्टियां बिताने के लिए आदर्श हैं.
केरल: दक्षिण भारत की अद्भुत सुंदरता
दिसंबर और जनवरी के ठंडे लेकिन सुकून भरे महीने केरल घूमने के लिए एकदम सही हैं. यहां का मौसम शानदार है और बर्फबारी का भी कोई डर नहीं. हालांकि, साल का यह सबसे व्यस्त समय होता है, इसलिए अपने होटल और रिसॉर्ट्स की बुकिंग पहले ही कर लें. केरल के समुद्र तट, क्लब, हाउसबोट्स और पहाड़ी इलाके न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए परफेक्ट हैं. यहां की भीड़ और नए साल के जश्न का माहौल आपको मंत्रमुग्ध कर देगा.
मैक्लोडगंज, हिमाचल प्रदेश:
अगर आप प्रकृति से जुड़ाव महसूस करना चाहते हैं, तो हिमाचल प्रदेश का मैक्लोडगंज आपके लिए एकदम सही जगह है. यहां के प्रमुख आकर्षणों में कार्पे डियेम, शिवा कैफे और डल झील शामिल हैं. यहां कई बौद्ध मंदिर और मठ भी हैं. हरे-भरे पहाड़ों और शांत वातावरण के बीच यह जगह आध्यात्मिकता के लिए मशहूर है.
कच्छ का रण, गुजरात: चांदनी रातों की जादुई दुनिया
कच्छ के रण की चांदनी रातों में यहां की सफेद रेत नीली नजर आती है. यहां के धोरडो गांव में टेंट में रुकना एक अलग ही अनुभव है. हर साल दो महीने तक यहां कच्छ महोत्सव आयोजित होता है. अगर आप इस रंगीन महोत्सव का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो अपनी टिकट पहले से ही बुक कर लें.
तवांग, अरुणाचल प्रदेश: बर्फीले पहाड़ों का रोमांच
तवांग घाटी क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए दोस्तों के साथ घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह है. यहां के बर्फ से ढके हिमालय की चोटियां और प्राचीन मठ अद्भुत नजारा पेश करते हैं. यहां की रंगीन प्रार्थना झंडियां और शांत वातावरण आपके मन को शांति और सुकून से भर देंगे. एडवेंचर के शौकीनों के लिए यह जगह खास है.
मुंबई, महाराष्ट्र: ग्लैमर और मनोरंजन का संगम
मुंबई भारत के सबसे लोकप्रिय स्थानों में से एक है जहां न्यू ईयर का जश्न मनाया जाता है. 31 दिसंबर की रात यहां की आतिशबाजी पूरे शहर को रोशन कर देती है. मुंबई के टॉप रेस्टोरेंट और होटलों में लाइव परफॉर्मेंस और सेलिब्रिटी इवेंट्स होते हैं. मरीन ड्राइव और जे.डब्ल्यू. मैरियट जैसे स्थानों पर स्टाइलिश तरीके से नया साल मनाने का आनंद लें
Tags: Local18, New Year Celebration, Special Project, Travel Destinations
FIRST PUBLISHED : December 16, 2024, 17:26 IST
[ad_2]
Source link