Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Pushpa 2 allu arjun in blue saree look: अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2’ रिलीज के बाद से ही रिकॉर्ड तोड़ना शुरू कर चुकी है. इस फिल्म में एक खास सीन ने फैंस को पूरी तरह चौंका दिया है. नीली पट्टू साड़ी, गोल्ड ज्वेलरी, आलता से सजे पैरों और घुंघरू के साथ अल्लू अर्जुन का यह लुक सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. पैरों के नाखून से लेकर नीले-लाल रंग से रंगे चेहरे के साथ अल्‍लू का यह लुक वाकई झन्‍नाटेदार है. फैंस ने जहां इसे उनके करियर का सबसे बोल्ड और अनोखा लुक बताया है, वहीं इस सीन ने दक्षिण फिल्मों में कॉस्‍ट्यूम के साथ बोल्‍ड एक्‍सपेरिमेंट, नए लेवल पर पहुंचा दिया. हर कोई बस एक ही बात कह रहा है – “पुष्पा झुकेगा नहीं!” तो चलिए बताते हैं कि इस लुक में और क्‍या खास है.

अल्लू अर्जुन का जबरदस्‍त जात्रा लुक 
फिल्म के एक सीन में अल्लू अर्जुन ने एकाएक लोगों को ध्‍यान खींचा और जनाना लुक में भी जबरदस्‍त टशन में दिखे. दरअसल, एक सीन में वह नीली पारंपरिक पट्टू साड़ी पहने नजर आते हैं जिसके साथ उन्‍होंने लाल हाफ स्लीव ब्लाउज पहना था. बढ़े बाल और लंबी दाढ़ी मूंछ में जिस आत्‍मविश्‍वास के साथ वे साड़ी के पल्‍लू को पैरों के झटके से उठाकर कमर में खोंसते दिखे, वह वाकई टशन से भरा था.



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment