Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

AIRPORT: विदेश से लाया था चॉकलेट, पैकेट के भीतर रेंग रहे थे.. बेनकाब हुई साजिश

Airport News: एयरपोर्ट के एराइवल हॉल में लाल रंग के बैग के साथ चले आ रहे ऋतिक (परिवर्तित नाम) को रोककर कस्‍टम अधिकारियों ने पूछा- क्‍या आपके पास कुछ ऐसा तो नहीं हैं, जिस पर आपको कस्‍टम ड्यूटी पेय करना चाहिए. ऋतिक ने मुस्‍कुराकर ना में जवाब दिया. जवाब सुनते ही कस्‍टम अफसर ने फिर सवाल किया, क्‍या आपने कुआलालंपुर से कुछ खरीददारी की है.

ऋतिक ने फिर मुस्‍कुराते हुए जवाब दिया – जी हां, बच्‍चों के लिए कुछ डिब्‍बे चॉकलेट के खरीदे हैं. यह सुनते ही कस्‍टम अफसरों ने चाकलेट दिखाने के लिए कहा. बैग को खोला गया तो उसके भीतर मियामी ब्रांड की स्‍पेशल चॉकलेट के आठ डिब्‍बे रखे हुए थे. इसी बीच, यह ऋतिक बैग को बंद करने में कुछ जल्‍दबाजी दिखाने की कोशिश करता दिखा.

ऋतिक की इस हरकत पर कस्‍टम अधिकारियों को शक हो गया. लिहाजा, उन्‍होंने ऋतिक को रोकते हुए चॉकलेट के डिब्‍बों की तरफ अपना हाथ बढ़ा दिया. जैसे ही कस्‍टम अधिकारी के हाथ ने डिब्‍बे को छुआ, उसके भीतर हलचल होने लगी. इसके बाद, कस्‍टम अफसरों की त्‍यौरी चढ़ना तो लाजमी थी. इस पैसेंजर को तत्‍काल हिरासत में ले लिया गया और तलाशी शुरू हुई.

तलाशी में पाया गया कि डिब्‍बों के भीतर चॉकलेट नहीं, बल्कि कछुए भरे हुए हैं. कस्‍टम ने चॉकलेट के आठ डिब्‍बों से 2447 जीवित कछुओं को बरामद किया है. पूछताछ में पता चला कि तस्‍करी के इरादे से इन कछुओं को चॉकलेट के डिब्‍बों के भीतर छिपाया गया था. त्रिची एयरपोर्ट के इस मामले में कस्‍टम ने बाटिक एयरलाइंस की फ्लाइट OD 221 से आए इस पैसेंजर को गिरफ्तार कर लिया है.

FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 13:00 IST

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment