Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

यूपी के जांबाज सिपाही ने मिनटों में बचाई परिवार की जान, घर में निकला था अजगर

एटाः (रिपोर्ट- रविकांत शर्मा) उत्तर प्रदेश के एटी जिले में हैरान करने वाला वाक्या हुआ. यहां एक घर में अचानक अजगर निकल आया. उसे देखते ही घरवालों के पैरों तले जमीन खिसक गई. उन्होंने तुरंत पुलिस की नंबर डायल कर सूचना दी. खबर सुनते ही यूपी पुलिस का एक जवान मौके पर जा पहुंचा. शख्स ने बहादुरी दिखाते हुए अजगर को पकड़कर काबू में कर लिया. जिसके बाद वन विभाग की टीम को बुलाकर उन्हें अजगर सौंप दिया. जांबाज पुलिस वाले ने अपनी जान पर खेलकर पूरे परिवार की जान बचा ली.

एटा जिले के जसरथ पुर थाना इलाके के नगला पंचम में घर के अंदर एक विशाल अजगर निकला. विशाल अजगर को देखकर परिवार वालों में दहशत का माहौल पैदा हो गया. परिवार के लोगों ने सूचना डायल 112 को दी मौके पर पहुंची डायल 112 के आरक्षी ने अजगर को घर के अंदर से सफल रेस्क्यू कर वन विभाग की टीम को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार पूजा गौतम निवासी नगला पंचम ने डायल 112 को सूचना दी थी.

यह भी पढ़ेंः स्कूटी चलाते हुए बेहोश हुआ शख्स, जब उतारा गया हेलमेट, नज़ारा देख उड़े लोगों के होश – ‘ये नहीं सोचा था’

सूचना मिलते ही 5586 पी आर बी मौके पर पहुंची और मौके का मुआयना किया. वहीं, यूपी पुलिस के जांबाज सिपाही पंकज ने अजगर सांप का सफल रूप से रेस्क्यू किया और वन विभाग के अधिकारियों को सूचना देकर उन्हें सौंप दिया. पी आर बी के जवान के अजगर के पकड़े जाने के बाद परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली.

पुलिस के सिपाही पंकज ने बताया कि उसे पी आर बी पर इवेंट मिला था. वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचा अजगर को पकड़कर वन विभाग को सौंप दिया. अजगर की लंबाई करीब आठ फुट थी और वजन करीब 25 से 30 किलो के आस-पास था. अब सिपाही के इस साहसी कारनाम की इलाके भर में चर्चा हो रही है. लोगों का कहना है कि सिपाही ने बिना देर किए साहस दिखाते हुए घर में घुसे अजगर को खींचकर बाहर निकाला. इसके बाद एक बोरे में भर लिया.

Tags: Etah news, UP latest news, UP news

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment