[ad_1]
नई दिल्ली. परिणीति चोपड़ा 24 सितंबर को उदयपुर में एक भव्य शादी समारोह में राघव चड्ढा के साथ शादी के बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस शाही शादी में कई राजनीतिक और बॉलीवुड हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद हैं. इन हस्तियों के साथ लोगों को उम्मीदें थीं कि ग्लोबल स्टार यानी परिणीति की बहन प्रियंका चोपड़ा भी इस शादी में शामिल होने के लिए अपने परिवार के साथ पहुंचेंगी. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि शायद देसी गर्ल शादी में शरीख न हो. इसका हिंट उन्होंने खुद दिया है, जिसके बाद लोग अब ये कयास लगा रहे हैं.
शादी से चंद घंटे पहले प्रियंका चोपड़ा ने एक इशारा किया, जिसके बाद लोग ये कयास लगा रहे हैं कि अभी भी वह यूएसए में ही हैं. उन्होंने शादी से पहले बहन परिणीति चोपड़ा और होने वाले चोपड़ा परिवार के दामाद राघव चड्ढा को उनकी नई शुरुआत की बधाई दी है.
परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की शादी की रस्में शुरू
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की भव्य शादी का जश्न 22 सितंबर को राजस्थान के उदयपुर में शुरू हो चुका है. एयरपोर्ट पर मेहमानों का बैंड बाजा के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया. इस शादी के लिए देसी गर्ल का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन हो सकता है कि ‘सिटाडेल’ स्टार परिणीति की भव्य शादी को मिस कर दें.
प्रियंका के सोशल मीडिया पोस्ट ने बढ़ाया शक
ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि प्रियंका ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर परिणीति और राघव के लिए एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने बहन की फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘मुझे उम्मीद है कि तुम अपने बड़े दिन पर भी उतनी ही खुश और संतुष्ट होंगीं… हमेशा यहीं कामना करूंगी कि जीवन में तुम्हें ढेर सारा प्यार मिले’. इस पोस्ट के साथ उन्होंने #newbeginings भी लिखा है और साथ में होने वाले दूल्हा दुल्हन को भी टैग किया है. तस्वीर में परिणीति हाथ में गिलास लिए चिल करती नजर आ रही हैं.
प्रियंका चोपड़ा का पोस्ट.
शादी में शामिल नहीं होने का क्या है कारण?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो देसी गर्ल आज यानी 23 सिंतबर को भारत आने वाली थीं. लेकिन, कहा जा रहा है कि अब वह भारत नहीं आ पा रही हैं. इसके पीछे की वजह उनके वर्क कमिटमेंट्स हैं. हालांकि ग्लोबल गर्ल की तरफ से अभी इस बात पर कोई ऑफिशियल सूचना जारी नहीं की है. वैसे कहा तो ये भी जा रहा है कि निक जोनास के बड़े भाई जो जोनास और उनकी पत्नी सोफी टर्नर के बीच चल रही कलह के कारण वह इस शादी में शामिल नहीं हो रही हैं.
Tags: Parineeti chopra, Priyanka Chopra, Raghav Chadha
FIRST PUBLISHED : September 23, 2023, 11:16 IST
[ad_2]
Source link