[ad_1]
नई दिल्ली. ‘स्त्री 2’ और ‘मुंज्या’ जैसी फिल्म ने साल 2024 में लोगों के पसंद को बता दिया. बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों के जबरदस्त कलेक्शन ने फिल्ममेकर्स को सोचने पर मजबूर कर दिया. कोई दूसरा फिल्ममेकर इस बारे में कुछ सोच पाता उससे पहले ‘स्त्री’ के प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने 8 हॉरर फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर आग लगाने का सारा इंतजाम कर लिया है. उन्होंने अपने बैनर मैडॉक फिल्म्स के तले 8 नई फिल्मों को बनाने का ऐलान किया है.
प्रोडक्शन हाउस ने 2025 से लेकर 2028 तक में हर साल दो फिल्में रिलीज करने का फैसला किया है. सोशल मीडिया पोस्ट में 8 नई फिल्मों और उनकी रिलीज डेट का ऐलान किया गया है.
साल 2024 में मैडॉक फिल्म्स ने ‘स्त्री 2’, मुंज्या और तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया जैसी मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं और अब मैडॉक फिल्म्स सिनेमाई यूनिवर्स का विस्तार करने के लिए तैयार है.
इस साल रिलीज होगी ये दो फिल्में
अगले चार सालों में मैडॉक फिल्म्स 8 हॉरर-कॉमेडी और सुपरनैचुरल फिल्में लेकर आ रही हैं, जिनकी रिलीज डेट प्रोडक्शन हाउस ने अभी ही अनाउंस कर दी है. साल 2025 में फिल्म ‘थामा’, दिवाली के मौके पर आएगी. वहीं फिल्म ‘शक्ति शालिनी’ को 31 दिसंबर के दिन रिलीज किया जाएगा.
2026 में ये दो भूतिया फिल्म डराएंगी
वरुण धवन स्टारर फिल्म ‘भेड़िया’ ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था. अब फिल्म का सीक्वल अनाउंस हो गया है. ‘भेड़िया 2’ अगले साल 14 अगस्त, 2026 को थिएटर्स में दस्तक देगी. वहीं फिल्म ‘चामुंडा’ 4 दिसंबर को पर्दे पर आएगी.
2025 से 2028 तक 8 हॉरर फिल्में.
‘स्त्री 3’ के लिए करना होगा 2 साल का इंतजार
स्त्री और ‘स्त्री 2’ की कामयाबी के बाद अब मेकर्स ने ‘स्त्री 3’ अनाउंस कर दी है. राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म का तीसरा सीक्वल 13 अगस्त 2027 को रिलीज होगा. वहीं शरवरी वाघ और अभय वर्मा की हिट फिल्म ‘मुंज्या’ का सीक्वल ‘महा मुंज्या’ भी कंफर्म हो गया है. ये फिल्म 24 दिसंबर 2027 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
2028 में ये दो फिल्में होंगी रिलीज
साल 2028 में मैडॉक फिल्म्स दो शानदार फिल्में लेकर आ रहा है. फिल्म ‘पहला महायुद्ध’ 11 अगस्त, 2028 को रिलीज होगा. 18 अक्टूबर ‘दूसरा महायुद्ध’ भी पर्दे पर आ जाएगा.
क्या है ‘मिशन’
मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स के दूरदर्शी, दिनेश विजान ने इन 8 फिल्मों को लेकर एक स्टेटमेंट दिया है. उन्होंने कहा, ‘मैडॉक में हमारा मिशन हमेशा कुछ नया करना और मनोरंजन करना रहा है. हमने आकर्षक चरित्र तैयार किए हैं जो दर्शकों को पसंद आते हैं और भारत की समृद्ध संस्कृति पर आधारित है. इस गहरे संबंध ने हमारी कहानियों को न सिर्फ रेलवेंट बना दिया है, बल्कि सार्थक भी बना दिया है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘एक इमोशनल और डेडीकेटेड फैन बेस के साथ, हम अब कुछ और भी बड़ा करने के लिए मंच तैयार कर रहे हैं. एक सिनेमैटिक यूनिवर्स अविस्मरणीय कैरेक्टर और उनकी कहानियां, जो पहले कभी नहीं देखी गईं. हम 2028 और उससे आगे की इस जर्नी पर दर्शकों को ले जाने के लिए इंतजार नहीं कर सकते और हम अभी शुरुआत कर रहे हैं.’
Tags: Alia Bhatt, Ayushmann Khurrana, Box Office Collection, Shraddha kapoor, South cinema
FIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 12:20 IST
[ad_2]
Source link