Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को घर में घुसकर हराया, मैच ही नहीं, सीरीज भी जीती, बाबर-रिजवान के बाद अफरीदी का धमाका

नई दिल्ली. अपने प्रदर्शन से अक्सर हैरान-परेशान करने वाले पाकिस्तान ने अब दक्षिण अफ्रीका में धमाका कर डाला है. जो पाकिस्तान अक्सर नौसिखिया टीमों से हार जाता है, उसने दक्षिण अफ्रीका को घर में घुसकर हराया है. पाकिस्तानी टीम ने गुरुवार देर रात मेजबान अफ्रीका को दूसरे वनडे मैच में 81 रन से हराया. यह उसकी लगातार दूसरी जीत है. पाकिस्तान ने इसके साथ ही 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.

पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका (Pakistan vs South Africa) के बीच दूसरा वनडे केपटाउन में खेला गया. दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की. यह फैसला अफ्रीकी टीम से ज्यादा पाकिस्तान को रास आया. उसने बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और कामरान गुलाम की पारियों की बदौलत 50 ओवर में 329 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीकी टीम इसके जवाब में 43.1 ओवर में 248 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

Champions Trophy 2025: हो गया फाइनल, भारत की टीम नहीं जाएगी पाकिस्तान, हाइब्रिड मॉडल पर आईसीसी ने लगाई मुहर

बाबर-रिजवान के बाद गुलाम ने दिखाया दम 
पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए अपने दोनों ओपनरों के विकेट 53 रन के भीतर गंवा दिए थे. सईम अयूब 25 रन बनाकर आउट हुए तो अब्दुल्लाह शफीक खाता नहीं खोल सके. लेकिन इसके बाद बाबर आजम (74) और मोहम्मद रिजवान (80) ने पाकिस्तान ना सिर्फ संभाल लिया, बल्कि अपनी टीम को बड़े स्कोर की ओर ले गए. कामरान गुलाम ने आखिरी के ओवरों में तेजी से बैटिंग करते हुए 32 गेंद में 63 रन की पारी खेली.

क्लासेन के 97 रन नहीं आए काम
330 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम के टॉप-6 बैटर ने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन क्लासेन को छोड़ कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया. हेनरिक क्लासेन ने 74 गेंद में 97 रन बनाए. टीम के दूसरे टॉप स्कोरर टोनी डी जॉर्जी रहे, जिन्होंने 34 रन की पारी खेली. डेविड मिलर 29 रन बनाकर आउट हुए. बाकी कोई भी बैटर 25 रन का आंकड़ा नहीं छू सका. पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी और नसीम शाह ने बेहतरीन बॉलिंग की. अफरीदी ने 4 और नसीम शाह ने 3 विकेट झटके. अबरार अहमद ने 2 विकेट अपने नाम किए.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment