Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

मजनूं का टीला.. 23 साल की युवती.. पुलिस संग तिहाड़ वालों ने भी ली राहत की सांस

Crime News: महज 23 साल की उम्र की इस युवती की हरकतें अब दिल्‍ली पुलिस के लिए सिरदर्द बन गई थी. हर बार यह कुछ ऐसा करती, जिससे पुलिस के माथे के बल पिछली बार से अधिक बढ़ जाते. इस बार इस युवती ने ऐसी हरकत कर डाली कि क्राइम ब्रांच की टीम को इसके पीछे लगाना पड़ गया. लंबी कवायद के बाद क्राइम ब्रांच ने सफलतापूर्वक इस युवती पर अपना शिकंजा कस दिया है.

क्राइम ब्रांच का सिकंजा कसने के बाद न केवल विभिन्‍न थानों की पुलिस, बल्कि तिहाड़ तेज में तैनात अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली है. दरअसल, हम जिस युवती की बात कर रहे हैं, उसका नाम नेहा है. 23 साल की इस नेहा को कुछ लोग मोती के नाम से भी जानते हैं. नेहा उर्फ मोती उत्‍तरी और उत्‍तर-पश्चिमी दिल्‍ली के उन इलाकों में सक्रिय रहती है, जहां दूसरे शहरों से पढ़ने के लिए आए बच्‍चों की बहुतायत है.

बच्‍चों को जाल में फंसा बना रही थी नशे का आदी
नेहा इन बच्‍चों को पहले अपने जाल में फंसाती और फिर उन्‍हें नशे का आदी बनाने लगती. करीब एक साल पहले नेहा का भेद खुला और क्राइम ब्रांच ने उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. जेल से बाहर आने के बाद नेहा एक बार फिर अपने पुराने गोरखधंधे में लग गई. इस बार उसे पहले मुखर्जी थाना पुलिस और फिर सिविल लाइंस थाना पुलिस ने अलग अलग समयावधि में गिरफ्तार किया और एक बार फिर सलाखों के पीछे भेज दिया.

कुछ महीने जेल में रहने के बाद अक्‍टूबर 2024 में उसे अंतरिम जमानत पर जेल से रिहा कर दिया गया. जमानत की शर्तों के अनुसार, उसे 21 अक्‍टूबर को आत्‍मसमर्पण करना था, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया. उसने अपनी अंतरिम जमानत बढ़ाने के लिए हाईकोर्ट से गुहार लगाई. नेहा की अप्‍लीकेशन हाईकोर्ट में स्‍वीकार कर ली गई और उसकी अंतरिम जमानत 25 अक्‍टूबर तक बढ़ा दी गई. 25 अक्‍टूबर गुजर जाने के बावजूद उसने सरेंडर नहीं किया.

मजनूं का टीला से आई बड़ी खबर और फिर…
नेहा की फरारी ने स्‍थानीय पुलिस के साथ साथ तिहाड़ जेल के अधिकारियों की भी टेंशन बढ़ा दी. नेहा को सलाखों के पीछे भेजने की जिम्‍मेदारी इस बार क्राइम ब्रांच को सौंपी गई. लंबी जद्दोजहद के बाद क्राइम ब्रांच की टीम को पता चला कि आरोपी नेहा मजनूं का टीला इलाके में देखी गई. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी कर नेहा की तलाश शुरू कर दी. लंबी कवायद के बाद नेहा को गिरफ्तार कर एक बार फिर सलाखों के पीछे भेज दिया गया.

FIRST PUBLISHED : December 14, 2024, 15:27 IST

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment