Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

फर्क नहीं पड़ता… जिसे जो कहना है कहे, रोहित बोले- स्टील के बने हैं हम

नई दिल्ली. रोहित शर्मा ने अपने साथियों को सलाह दी है कि वे बाहर चल रही बातों और अफवाहों पर ध्यान ना दें.उन्होंने कहा है कि टीम इस समय सिडनी टेस्ट को जीतने पर फोकस कर रही है.रोहित ने कहा कि बाहर की ये सब चीजें हमें प्रभावित नहीं कर सकती. क्योंकि हम खिलाड़ी स्टील के बने हैं.5 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 1-2 से पीछे चल रही है. टीम इंडिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी बरकरार रखने के लिए सिडनी टेस्ट में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. इस बीच रोहित के संन्यास लेने की अपवाह भी चल रही है जिसने स्थिति जटिल बना दी है.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘यह (अफवाहें) हमें प्रभावित नहीं करती. क्योंकि हम खिलाड़ी स्टील के बने होते हैं. हमने खिलाड़ियों को मजबूत बनाने के लिए अपनी तरफ से पूरे प्रयास किए हैं. हम कुछ चीजों को नियंत्रित नहीं कर सकते हैं और हम उनके बारे में चिंता नहीं करना चाहते हैं. हम इस पर समय बर्बाद नहीं करना चाहते हैं. इसे (लीक) होने दो. हम इसको लेकर कुछ नहीं कर सकते हैं. बस मैच जीतने और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर ध्यान केंद्रित करें. यही हम करना चाहते हैं. हर कोई मैदान पर उतरना चाहता है और मैच जीतना चाहता है. हम सभी उन (अफवाहों) पर विराम लगाना चाहते हैं. मुझे बताओ, कौन सी अन्य टीम ने यहां दो बार सीरीज जीती है? हमारे पास सुनहरा अवसर है. हम सीरीज तो नहीं जीत सकते लेकिन इस ड्रॉ कर सकते हैं.’

IND vs AUS 5th Test Day 2 Highlights: दूसरे दिन का खेल खत्म, टीम इंडिया 145 रन से आगे

जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में भारतीय तिकड़ी का कमाल… सिराज-कृष्णा और रेड्डी ने मिलकर किए 8 शिकार

‘मैं 5-6 महीने पहले जैसी कप्तानी कर रहा था’
रोहित ने स्वीकार किया कि अगर कोई निर्णय गलत हुआ तो उनकी आलोचना की जाएगी. लेकिन उन्होंने कहा कि इससे वह अपने तरीकों से भटकते नहीं हैं. उन्होंने कहा, ‘टीम का नेतृत्व करते हुए आपको यह स्वीकार करना होगा कि आपके पास हमेशा अच्छे दिन नहीं होंगे. विचार और आपकी मानसिकता एक जैसी है. मैं 5-6 महीने पहले जैसी कप्तानी कर रहा था आज भी मेरी मानसिकता और विचार प्रक्रिया वैसी ही है लेकिन कभी-कभी आपको अनुकूल परिणाम नहीं मिलते हैं. मैं जानता हूं कि 140 करोड़ लोग हमें परखेंगे. यही बात है. मैं खुद पर संदेह नहीं करना चाहता. मैं जानता हूं कि मैं जो कर रहा हूं वह सही है. मैं कप्तानी को लेकर अपना तरीका नहीं बदलना चाहता.’

‘मैं गलत भी हो सकता हूं’
बकौल रोहित,‘मैं गलत भी हो सकता हूं. कल अगर मैंने फैसला किया कि मुझे सिडनी में बल्लेबाजी करनी चाहिए थी लेकिन वास्तव में, मुझे गेंदबाजी करनी चाहिए थी. यह गलत हो सकता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आपकी सोच गलत है.’ रोहित से जब पूछा गया कि भविष्य में जसप्रीत बुमराह के अलावा कौन अन्य खिलाड़ी भारतीय टीम का नेतृत्व कर सकते हैं, उन्होंने कहा , ‘यह बता पाना मुश्किल है. कई ऐसे खिलाड़ी हैं लेकिन मैं चाहता हूं कि वे पहले क्रिकेट के महत्व को समझें, इस स्थान के महत्व को समझें. मेरा मानना है कि उन्हें ऐसा करना चाहिए. मैं अभी इस पद पर हूं. बुमराह है. हमसे पहले विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी इस पद पर थे. किसी को भी थाली में सजाकर यह पद नहीं मिला है. किसी को भी इस तरह से यह पद नहीं मिलना चाहिए. उन्हें कड़ी मेहनत करने दीजिए. हमारे खिलाड़ियों में काफी प्रतिभा है.’

‘भारत का कप्तान बनना आसान बात नहीं’
रोहित ने कहा, ‘भारत का कप्तान बनना आसान बात नहीं है. दबाव होता है.लेकिन यह एक बड़ा सम्मान है. हमारा इतिहास और हम जिस तरह से क्रिकेट खेल रहे हैं,उसे देखते हुए यह बड़ी जिम्मेदारी होती है. उन्हें यह पद अर्जित करने दें. उन्हें इसका अवसर मिलेगा.’

Tags: IND vs AUS, Rohit sharma

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment