Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

शिवम दुबे और अंजुम खान ने बहुत सोच समझकर रखा बिटिया का नाम

नई दिल्ली. टीम इंडिया से बाहर चल रहे ऑलराउंडर शिवम दुबे 3 जनवरी को दूसरी बार पिता बने. शिवम ने बिटिया के जन्म की गुड न्यूज एक दिन बाद दी. उन्होंने बेटी के नाम का खुलासा भी कर दिया है. शिवम दुबे ने सोशल मीडिया पर अपनी नन्ही परी के नाम को बताया है. बाएं हाथ के बल्लेबाज शिवम दुबे ने इस समय विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप के 2 मैचों से छुट्टी ले रखी है. वह इस समय मुंबई की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे थे. मुंबई आज सौराष्ट्र के खिलाफ मैच खेलेगी. मौजूदा टूर्नामेंट में शिवम दुबे की टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर दो शतक जड़ चुके हैं. वह टीम की मोर्चे से अगुआई कर रहे हैं.

शिवम दुबे (Shivam Dube) ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बिटिया के नाम का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि बिटिया का नाम मेहविश शिवम दुबे है. इसका अर्थ है चांद जैसा सुंदर या चमकता सितारा. भारतीय ऑलराउंडर के बेटे का नाम अयान है जिसका मतलब आशीर्वाद होता है. शिवम ने पिछले महीने कनार्टक के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए बेहतरीन पारी खेली थी. उन्होंने 36 गेंदों पर ताबड़तोड़ 63 रन बनाए जिसमें 5 छक्के और 5 चौके शामिल थे. हालांकि इस मैच में मुंबई को हार मिली थी.

बिना खेले बांग्लादेश सीरीज से हुए थे बाहर
पिछले साल अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज से चंद घंटे पहले भारतीय टीम को करारा झटका लगा था. शिवम दुबे पीठ की चोट के कारण तीन मैच की सीरीज से बाहर हो गए थे.सीनियर चयन समिति ने रोहित शर्मा के पसंदीदा प्लेयर्स में से एक तिलक वर्मा को उनका रिप्लेसमेंट बनाया था. तिलक मैच की सुबह ग्वालियर में टीम के साथ जुड़े थे.

4 वनडे और 33 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं शिवम दुबे
शिवम दुबे भारत के लिए 4 वनडे और 33 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं.उन्होंने वनडे में 43 रन बनाने के साथ एक विकेट चटकाया है जबकि टी20 में 448 रन बनाने के साथ साथ वह 11 विकेट भी ले चुके हैं. शिवम ने 2019 में वनडे और टी20 में डेब्यू किया. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला वनडे खेला जबकि उनका पहला टी20 बांग्लादेश के खिलाफ रहा.

FIRST PUBLISHED : January 5, 2025, 07:35 IST

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment