Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

UIDAI ने आधार अपडेट की मुफ्त समयसीमा 14 जून 2026 तक बढ़ा दी है. आप myAadhaar के जर‍िए पहचान और पते का प्रमाण ऑनलाइन मुफ्त में अपडेट कर सकते हैं.

Aadhaar अपडेट की समयसीमा जून 2026 तक बढ़ाई गई, जानें फ्री में कौन से ड‍िटेल बदल सकते हैं?

हाइलाइट्स

  • आधार अपडेट की समयसीमा 14 जून 2026 तक बढ़ी.
  • myAadhaar पोर्टल पर पहचान और पते का प्रमाण मुफ्त में अपडेट करें.
  • यह सेवा ऑनलाइन और मुफ्त है, दस्तावेज़ 2 MB से कम साइज में अपलोड करें.

नई द‍िल्‍ली. अगर आपने अब तक अपने आधार के ड‍िटेल्‍स को अपडेट नहीं क‍िया है तो आपके ल‍िए राहत की खबर है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने अपनी मुफ्त ऑनलाइन आधार दस्तावेज अपडेट सेवा की अवधि बढ़ा दी है.  यह निर्णय ऐसे समय में आया है जब कई आधार धारकों को शादी, स्थानांतरण या अन्य जीवन घटनाओं के कारण अपने दस्तावेज अपडेट करने की आवश्यकता होती है. ये मुफ्त सेवा खास तौर से myAadhaar पोर्टल पर उपलब्ध है, जिससे लोग अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर से दस्तावेज जमा कर सकते हैं.

आधार अपडेट की मुफ्त सेवा की तारीख बढ़ी
UIDAI ने आधार दस्तावेज अपडेट की मुफ्त सेवा की तारीख 14 जून 2025 से बढ़ाकर 14 जून 2026 कर दी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर आधिकारिक घोषणा के अनुसार, यह मुफ्त सेवा “लाखों आधार नंबर धारकों को लाभ पहुंचाने” के लिए है. UIDAI लोगों से आग्रह कर रहा है कि वे इस अतिरिक्त समय का लाभ उठाकर अपने दस्तावेजों को अपडेट और सही रखें. यह सेवा केवल myAadhaar ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध है और इस अवधि के दौरान मुफ्त है.



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment