Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

8 Tips To Buy AC : गर्मी शुरू होते ही सबसे पहले जिस चीज़ की ज़रूरत महसूस होती है, वो है AC. लेकिन कई बार जल्दबाज़ी में AC खरीदते समय कुछ ऐसी बातें नज़रअंदाज़ हो जाती हैं, जो बाद में परेशानी का कारण बनती हैं. अगर आप भी अपने घर के लिए AC लेने की सोच रहे हैं, तो ये 8 बातें ज़रूर पढ़ें. इससे आपको सही फैसला लेने में मदद मिलेगी और पैसे की बचत भी होगी.

1. कमरे का साइज जान लें
सबसे पहली चीज़ है कि जिस कमरे में AC लगाना है, उसका साइज पता करें. छोटे या बड़े कमरे के हिसाब से AC का टन तय होता है. बिना साइज जाने सही AC चुनना मुश्किल हो सकता है.

यह भी पढ़ें – जरा संभल कर! कहीं स्किन को नुकसान न पहुंचा दे आपका प्लास्टिक का लूफा! 5 पॉइंट्स में समझें कैसे है हानिकारक?

2. रूम के हिसाब से टन का चुनाव करें
अगर आपका कमरा 10×10 फुट तक का है तो 1 टन का AC सही रहेगा. 10×14 फुट तक के कमरे के लिए 1.5 टन का AC और उससे बड़े कमरे के लिए 2 टन का AC लेना बेहतर होता है.

3. ऊपरी मंज़िल या ज्यादा धूप वाला कमरा
अगर आपका कमरा ऊपर की मंज़िल पर है या वहां सूरज की रोशनी ज्यादा आती है, तो थोड़ा ज़्यादा टन वाला AC लें. जैसे अगर रूम के हिसाब से 1.5 टन सही है, तो आप 1.75 टन का AC ले सकते हैं.

4. विंडो AC की खासियत
विंडो AC की कीमत कम होती है, लेकिन यह बिजली ज्यादा खपत करता है और शोर भी अधिक करता है. छोटे कमरों के लिए यह विकल्प सही हो सकता है.

5. स्प्लिट AC के फायदे
स्प्लिट AC थोड़ा महंगा होता है लेकिन ठंडक अच्छी देता है और शोर भी कम करता है. साथ ही, इसकी डिज़ाइन भी मॉडर्न होती है, जिससे कमरे की खूबसूरती बनी रहती है.

6. इन्वर्टर AC का चलन
अगर AC का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं, तो इन्वर्टर AC लेना अच्छा रहेगा. ये बिजली की खपत को कम करता है और लंबे समय तक चलता है.

7. 5 स्टार इन्वर्टर AC चुनें
5 स्टार रेटिंग वाला इन्वर्टर AC बिजली बचाने में सबसे आगे होता है. अगर थोड़ा ज्यादा खर्च कर सकते हैं, तो यही सबसे अच्छा विकल्प है.

यह भी पढ़ें – इन 10 कारणों से पलट कर जवाब देते हैं बच्चे, लेकिन माता-पिता अक्सर कर देते हैं नजरअंदाज़, कारण जानना है जरूरी

8. इन फ़ीचर्स को नज़रअंदाज़ न करें
AC खरीदते समय ऑटो क्लीन, स्लीप मोड, कॉपर कॉयल, और एंटी बैक्टिरियल फिल्टर जैसे फीचर्स पर भी ध्यान दें. ये आपकी सेहत और आराम दोनों के लिए फायदेमंद होते हैं.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment