Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

महाकुंभ से लखनऊ आने वाली ट्रेन के एसी कोच में एक यात्री सवार था. ट्रेन से ही अयोध्‍या जा रहा था. उसी समय ट्रेन की जांच शुरू हो गयी. जीआरपी के जवानों ने उससे नाम पूछा, सुनते ही जीआरपी हरकत में आयी और‍ हिरासत में…और पढ़ें

AC ट्रेन में था सवार, GRP ने पूछा नाम, सुनते ही हरकत में आए जवान, मचा हड़कंप

वारदात को अंजाम देने के लिए अयोध्‍या जाने वाली ट्रेन में हुआ था सवार.

लखनऊ. महाकुंभ से लखनऊ आने वाली एसी ट्रेन में एक यात्री सवार था. ट्रेन से ही अयोध्‍या जा रहा था.  खाली देखकर सीट पर बैठ गया. ट्रेन चलने के बाद जीआरपी के जवान रूटीन गश्‍त पर आए. सीट के नीचे रखे सामान को चेक कर रहे थे. जहां पर व्‍यक्ति बैठा था, जीआरपी को देखकर वो सकपका गया. उसकी इस तरह की हरकत देखकर जवानों ने उसका नाम पूछा. नाम सुनते ही जवान हरकत में आए और हड़कंप मच गया. जीआरपी ने बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया.

सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर चोरी, लूट, जहरखुरानी, मादक पदार्थों की तस्करी की घटनाओं की रोकने और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए जीआरपी लगातार अभियान चला रहा है. अभियान के तहत ट्रेनों और स्‍टेशनों पर गश्‍त की जा रही है. इस समय महाकुंभ की वजह से ट्रेनों में भीड़ अधिक बढ़ गयी. इसको ध्‍यान रखते हुए अयोध्‍या की ओर जाने वाली ट्रेनों पर भी ज्‍यादा फोकस किया जा रहा है. क्‍योंकि इन ट्रेनों में सामान्‍य की तुलना में ज्‍यादा भीड़ हो रही है.

इसी दौरान जीआरपी ने अयोध्‍या जाने वाली एक ट्रेन की जांच कर रही थी. जांच के दौरान एक व्‍यक्ति की हरकत संदिग्‍ध लगीं. जवानों ने उससे पूछताछ शुरू की तो वह ठीक से जवाब नहीं दे पाया और गुमराह करने लगा. फिर उसका नाम पूछा तो रामकुमार वर्मा निवासी लखीमपुर बताया. नाम सुनते ही जीआरपी के जवान तुरंत हिरासत में लिया. इसकी लंबे समय से तलाश थी. वो शातिर चोर था.

अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि ट्रेनों मे सो रहे यात्रियों एवं ट्रेन मे चढ़ते समय यात्रियों के बैग, मोबाइल, कीमती सामान चोरी करता हूं. चोरी किये सामान को चलते फिरते बेच देता हूं. चोरी किए हुए मोबाइल को आज बेचने के फिराक मे था, तभी जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया. उसके कब्‍जे से चोरी किए दो मोबाइल बरामद किए गए हैं.

homeuttar-pradesh

AC ट्रेन में था सवार, GRP ने पूछा नाम, सुनते ही हरकत में आए जवान, मचा हड़कंप

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment