Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Actress: इस एक्ट्रेस ने कम समय में ही टॉप हीरो के साथ सबसे बड़ी हिट्स दीं. एक सेलिब्रिटी से लव मैरिज की. परिवार के लिए कुछ समय फिल्मों से ब्रेक लिया और अब वापसी के लिए तैयार है.

Actress: आर्मी अफसर की बेटी, बिना बैकग्राउंड के इंडस्ट्री हिलाई, खुशी के लिए फिल्मों से लिया ब्रेक, करोड़ों की मालकिन

नई दिल्ली. फिल्म इंडस्ट्री में टिकना आसान नहीं है. कम से कम बैकग्राउंड हो तो ही पॉपुलर होते हैं. लेकिन कुछ लोग बिना किसी बैकग्राउंड के आकर सफल होते हैं. इस लिस्ट में एक टॉप बॉलीवुड हीरोइन है.

इस एक्ट्रेस ने कम समय में ही टॉप हीरो के साथ सबसे बड़ी हिट्स दीं. फिर एक स्टार क्रिकेटर से प्यार करके शादी की. परिवार के लिए कुछ समय फिल्मों से ब्रेक लिया और अब वापसी के लिए तैयार है. वह कोई और नहीं, अनुष्का शर्मा है.

मुंबई में मॉडलिंग करियर शुरू करने वाली अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने 2007 में लैक्मे फैशन वीक में वेंडेल रॉड्रिक्स के लेस वैंप्स शो में रैंप वॉक किया. प्रसाद बिडापा के मार्गदर्शन में उसने कई ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग की.

उसी समय उसने एक्टिंग स्कूल में दाखिला लिया और ऑडिशन देने लगी. उसकी प्रतिभा को पहचानते हुए यश राज फिल्म्स के निर्माता आदित्य चोपड़ा ने 2008 में ‘रब ने बना दी जोड़ी’ में शाहरुख खान के साथ उसे कास्ट किया. यह रोमांटिक ड्रामा ब्लॉकबस्टर साबित हुआ और उसे बॉलीवुड में शानदार शुरुआत मिली.

अनुष्का शर्मा ने लगातार हिट्स देकर बॉलीवुड में टॉप हीरोइन का दर्जा हासिल किया. ‘बदमाश कंपनी’, ‘बैंड बाजा बारात’, ‘जब तक है जान’, ‘पीके’ जैसी फिल्मों से उसने दर्शकों का दिल जीता. 2016 में सलमान खान के साथ ‘सुल्तान’ ने 623 करोड़ रुपये की कमाई की.

उन्होंने आमिर खान के साथ ‘पीके’ और रणबीर कपूर के साथ ‘संजू’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया और बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली हीरोइन बन गई. 2015 में ‘NH10’ फिल्म से प्रोडक्शन में कदम रखा और ‘परी’, ‘फिल्लौरी’, ‘बुलबुल’ जैसी फिल्मों का निर्माण किया. उसकी प्रोडक्शन कंपनी क्लीन स्लेट फिल्म्स नेटफ्लिक्स और अमेज़न प्राइम के साथ काम कर रही है.

2013 में एक शैंपू एड शूट में अनुष्का ने पहली बार क्रिकेटर विराट कोहली से मुलाकात की. तब से उनके बीच अच्छी दोस्ती हो गई. धीरे-धीरे यह प्यार में बदल गई. 11 दिसंबर 2017 को इटली में उनकी शादी हुई.

Virat Kohli net worth, Virat Kohli investments, Kohli business empire, Virat Kohli properties, Virat Kohli endorsements, Kohli luxury lifestyle, WROGN brand Kohli, One8 brand, Virat Kohli FC Goa, IPL RCB salary, Virat Kohli restaurant, Virat Kohli fitness ventures, Virat Kohli startup investments, విరాట్ కోహ్లి ఆస్తులు, కోహ్లి బిజినెస్, విరాట్ పెట్టుబడులు, విరాట్ లగ్జరీ లైఫ్, విరాట్ బ్రాండ్ One8

इस कपल को 2021 में बेटी वामिका और 2024 में बेटा अकाय हुआ. करियर के पीक पर होते हुए उसने परिवार के लिए फिल्मों से ब्रेक लिया. 2018 में ‘जीरो’ फिल्म के बाद वह स्क्रीन पर नहीं दिखी. झूलन गोस्वामी की जिंदगी पर आधारित ‘चकदा एक्सप्रेस’ फिल्म पूरी हो चुकी है लेकिन अभी रिलीज नहीं हुई है.

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की नेटवर्थ लगभग 255 करोड़ रुपये है. फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट्स और क्लीन स्लेट फिल्म्स से उसे आय होती है. पेप्सी, निविया, ओले जैसे ब्रांड्स से वह सालाना 5-10 करोड़ रुपये कमाती है.

2017 में उसने अपना फैशन ब्रांड ‘नुष’ शुरू किया और आम महिलाओं के लिए कम कीमत पर कपड़े उपलब्ध कराए. मुंबई के वरली में 34 करोड़ रुपये का सी-फेसिंग अपार्टमेंट और अलीबाग में 19 करोड़ रुपये का फार्महाउस उसकी संपत्तियों में शामिल हैं. वह रेंज रोवर और बीएमडब्ल्यू जैसी लग्जरी कारें इस्तेमाल करती है.

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भी नाम कमाया है. 2015 में उसने वेजिटेरियन लाइफस्टाइल अपनाकर पीटा इंडिया से ‘हॉटेस्ट वेजिटेरियन’ अवार्ड जीता. जानवरों की भलाई के लिए उसने ‘पॉजिटिविटी’ कैंपेन चलाया. 2014 में मुंबई में घोड़ा गाड़ी पर प्रतिबंध और 2015 में चीन के यूलिन डॉग मीट फेस्टिवल के खिलाफ सोशल मीडिया पर प्रचार किया. फंडरेजर में लड़कियों की शिक्षा के लिए काम किया.

homeentertainment

आर्मी अफसर की बेटी, बिना बैकग्राउंड के ही इंडस्ट्री को हिलाया, खुशी के लिए…

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment