Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

 Aditi Rao Hydari sindoor look, DU Student, Cannes 2025: अदिति राव हैदरी कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपने देसी अंदाज की वजह से चर्चा में हैं.खास तौर पर उनकी मांग में सिंदूर और लाल साड़ी का लुक सुर्खियों में है. सोशल मीडिया पर उनके इस लुक की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. उन्होंने लाल साड़ी,माथे पर बिंदी और मांग में सिंदूर के साथ कान्स के रेड कार्पेट पर शानदार उपस्थिति दर्ज की.जिसे फैंस और मीडिया ने खूब सराहा. यह लुक उनकी शादी के बाद पारंपरिक भारतीय शैली को दर्शाता है,जिसने लोगों का ध्यान खींचा. आइए आपको बताते हैं कि अदिति राव ने कहां से पढ़ाई लिखाई की है?

Aditi Rao Hydari Story: सबसे पहले आपको बता दें कि अदिति राव हैदरी का जन्म 28 अक्टूबर 1986 को हैदराबाद, तेलंगाना में हुआ था. उनके पिता एहसान हैदरी एक बिजनेसमैन थे और सुलेमानी बोहरा मुस्लिम समुदाय से थे. उनकी मां विद्या राव एक मशहूर ठुमरी और दादरा गायिका हैं,जो मंगलौर की चित्रपुर सारस्वत ब्राह्मण और आधी तेलुगु पृष्ठभूमि से हैं. अदिति के माता-पिता की लव मैरिज हुई थी, लेकिन जब अदिति सिर्फ दो साल की थीं,तब उनके माता-पिता अलग हो गए. इसके बाद अदिति अपनी मां के साथ दिल्ली में पली-बढ़ीं.उनकी मां ने दूसरी शादी नहीं की.

Aditi Rao Hydari Family: शाही खानदान से ताल्‍लुक रखती हैं आदिति

अदिति का परिवार दो शाही खानदानों से ताल्लुक रखता है. उनके परदादा सर अकबर हैदरी हैदराबाद के निजाम के प्रधानमंत्री थे और उस्मानिया यूनिवर्सिटी की स्थापना में उनका बड़ा योगदान था. उनकी नानी शांता रामेश्वर राव हैदराबाद की मशहूर शिक्षाविद थीं और ओरिएंट ब्लैकस्वान पब्लिशिंग हाउस की चेयरपर्सन थीं. उनके नाना राजा जे.रामेश्वर राव तेलंगाना के वानापारर्थी रियासत के राजा थे. इसके अलावा अदिति मशहूर अभिनेता आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव की ममेरी बहन हैं.

DU Graduate Aditi Rao Hydari: दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से की पढ़ाई

अदिति की पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा आंध्र प्रदेश के मशहूर ऋषि वैली स्कूल,मदनपल्ली से पूरी की. यह स्कूल अपनी खास शिक्षण शैली के लिए जाना जाता है और यहीं से अदिति ने पढ़ाई की.अदिति ने एक इंटरव्‍यू में बताया भी था कि उनकी स्‍कूलिंग बोर्डिंग स्‍कूल से हुई. इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वीमेन से ग्रेजुएशन किया.लेडी श्रीराम कॉलेज (Lady Shri Ram College)  की आधिकारिक वेबसाइट lsr.edu.in पर अदिति राव हैदरी का नाम उनकी पूर्व छात्रा (distinguished alumna)के रूप में लिस्‍टेड भी किया गया है. हालांकि यहां यह स्‍पष्‍ट नहीं किया गया है कि अदिति ने यहां से कौन सी डिग्री हासिल की .दिल्ली यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर पर भी लेडी श्रीराम कॉलेज को एक प्रतिष्ठित कॉलेज के रूप में बताया गया है, जो BCom(Hons),BA (Hons)English और अन्य कोर्स कराता है.यह कॉलेज भारत के टॉप कॉलेजों में गिना जाता है. इस कॉलेज में अदिति ने अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अपनी प्रतिभा को निखारने पर भी ध्यान दिया. बचपन से ही उन्हें डांस का शौक था और छह साल की उम्र से उन्होंने मशहूर नृत्यांगना लीला सैमसन से भरतनाट्यम सीखना शुरू किया.यह उनकी शिक्षा का भी एक अहम हिस्सा बना.

Aditi Rao Hydari Marriage: 21 साल की उम्र में की थी शादी

अदिति ने अपने करियर की शुरुआत 2006 में मलयालम फिल्म प्रजापति से की,लेकिन उन्हें असली पहचान 2011 की फिल्म ये साली जिंदगी से मिली.इसके लिए उन्हें स्क्रीन अवार्ड भी मिला. उनकी हिट फिल्मों में रॉकस्टार,पद्मावत,मर्डर 3 और वजीर शामिल हैं.अदिति ने 21 साल की उम्र में एक सिविल सर्वेंट सत्यदीप मिश्रा से शादी की थी जो बाद में अभिनेता बने. हालांकि 2013 में दोनों अलग हो गए. इसके बाद 2024 में अदिति ने सिद्धार्थ से शादी की.अदिति हाल ही में अपनी शादी और हीरामंडी:द डायमंड बाजार में बिब्बोजान के किरदार के लिए भी सुर्खियों में थीं. उनकी गजगामिनी वॉक और शाही अंदाज ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है.

सत्या नडेला, सुंदर पिचाई से भी अधिक कमाता है दिल्ली यूनिवर्सिटी का ये ग्रेजुएट

Aditi Rao Hydari News: अदिति बन गईं मिसाल

कुल मिलाकर अदिति राव हैदरी की कहानी एक ऐसी लड़की की है,जिसने दिल्ली यूनिवर्सिटी की पढ़ाई और भरतनाट्यम की ट्रेनिंग के साथ अपने सपनों को पंख दिए.शाही खानदान से होने के बावजूद उनकी सादगी और मेहनत ने उन्हें बॉलीवुड और साउथ सिनेमा में एक बड़ा नाम बनाया. आज उनकी एक्टिंग,डांस और स्टाइल की वजह से लोग उनके दीवाने हैं.

कौन हैं आईपीएस अशोक मिश्रा, जिन्‍होंने किया हत्‍यारों की जमानत का समर्थन, कोर्ट भी रह गया हैरान

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment