Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

एअर इंडिया का ड्रीमलाइनर प्लेन अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही क्रैश हो गया, जिसमें 265 लोगों की मौत हो गई. गोपाल शास्त्री व्यास ने 12 दिन पहले इस हादसे की भविष्यवाणी की थी, जिससे लोग हैरान हैं.

Ahmedabad Plane Crash: कौन हैं गोपाल शास्‍त्री? ज‍िसने 12 द‍िन पहले ही देख ली थी 256 लोगों की मौत! जानें पूरा मामला

सोशल मीड‍िया पर गोपाल शास्‍त्री के पोस्‍ट पर हंगामा मच गया है.

हाइलाइट्स

  • एअर इंडिया का ड्रीमलाइनर प्लेन अहमदाबाद में क्रैश हुआ.
  • गोपाल शास्त्री व्यास ने 12 दिन पहले हादसे की भविष्यवाणी की थी.
  • सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल, लोग दो धड़ों में बंटे.

Ahmedabad Plane Crash Viral Prediction Post: 12 जून को वो दिन था, जिसने सैकड़ों परिवारों की दुनिया उजाड़ दी. गुरुवार को अमहदाबाद से उड़ने वाली फ्लाइट में 230 यात्री खुशी-खुशी बैठे कि अब वो कुछ घंटों में लंदन पहुंच जाएंगे. लेकिन फ्लाइट के टेक-ऑफ करते ही चंद म‍िनटों में भयानक दर्दनाक हादसा हुआ. एअर इंडिया का ड्रीमलाइनर प्लेन अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के लिए कुछ मिनटों बाद ही क्रैश हो गया. इस घातक प्लेन क्रैश में अभी तक 265 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. जिस बिल्डिंग से प्लेन क्रैश हुआ, उसमें मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट खाना खा रहे थे, वो भी हादसे का शिकार हो गए. पर शुक्रवार को अचानक सोशल मीड‍िया पर अचानक ‘गोपाल शास्‍त्री व्‍यास’ का नाम ट्रेंड करने लग गया. वजह है कि ज‍िस दुखद घटना की शायद क‍िसी ने कल्‍पना भी नहीं की थी, उस खतरनाक हादसे की भव‍िष्‍यवाणी गोपाल शास्‍त्री व्‍यास ने एक-दो नहीं बल्‍कि 12 द‍िन पहले ही कर दी थी.

क‍िसी बड़े आदमी की मौत का भी योग

आपको बात दें कि एयरइंड‍िया के इस ड्रीमलाइनर प्लेन में कुल 242 लोग सवार थे, जिसमें 230 पैसंजर्स, 10 क्रू और दो अनुभवी पायलट थे. प्लेन में सवार बस एक ही यात्री चमत्कारिक ढंग से बच निकला, जिसका अब अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस घटना से ठीक 13 द‍िन पहले यानी 31 मई को गोपाल शास्‍त्री व्‍यास ने फेसबुक पोस्‍ट में एक चौंकाने वाली भव‍िष्‍यवाणी की थी. उन्‍होंने पहले ही बता द‍िया था कि खतरनाक हादसा हो सकता है. उन्‍होंने अपने पोस्‍ट में ल‍िखा था, ‘7 जून के बाद भारत सहित कई देशो मे प्लेन क्रेश होने की कई घटनाये होगीं. ऐसी किसी देश भारत ,अमरीका ,चीन, फ्रांस, uk के बड़े ओर प्रसिद्ध व्यक्ति की मोत भी प्लेन दुर्घटना में या सामान्य रूप से होने के पूर्ण योग (बड़ा सेना अधिकारी).’ इतनी सटीक भव‍िष्‍यवाणी के बाद लोग हैरान हैं.

राजस्‍थान के डूंगरपुर के रहने वाले गोपाल शास्‍त्री ने ये पोस्‍ट क‍िया है.

2 घंटे पुराना कोई कमेंट नहीं है…?

इस पोस्‍ट पर लोग जमकर प्रतिक्र‍िया दे रहे हैं और अभी तक 900 से ज्‍यादा लोग इस पोस्‍ट पर कमेंट कर चुके हैं. वहीं इस पोस्‍ट को ढाई हजार बार से ज्‍यादा शेयर क‍िया जा चुका है. हालांकि जब आप इस पोस्‍ट का कमेंट सेक्‍शन देखेंगे तो आपको समझ आएगा कि लोग 2 धड़े में बंट चुके हैं. कुछ लोग इसे ज्‍योत‍िष व‍िद्या की शक्‍ति का प्रदर्शन बता रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग इस पोस्‍ट को बाद में एड‍िट क‍िया गया और फेक बता रहे हैं. इस पोस्‍ट के कमेंट सेक्‍शन में कई लोग इस पोस्‍ट के फेक या एड‍िट‍िड होने पर अपनी राय रख रहे हैं. एक यूजर ने ल‍िखा, ‘इस पोस्ट पर दो घन्टे से पहले का कोई कमेन्ट नहीं हे इससे जाहिर होता हे कि इस पोस्ट को इस हादसे के बाद एडिट किया है.’ वहीं कुछ लोगों ने इसे अंधव‍िश्‍वास बढ़ाने वाला कहा है.

हालांकि आपको बता दें कि जब हमने चेक क‍िया तो इस पोस्‍ट पर 1 हफ्ते पुराने कमेंट भी म‍िले हैं.

इस पोस्‍ट पर 1 हफ्ते पुराने कमेंट भी हैं.

केतु-मंगल युति पर हुई थी भव‍िष्‍यवाणी

जबकि पोस्‍ट पर कई यूजर इसे ज्‍योत‍िष की ताकत बता रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट क‍िया, ‘ये सनातन पंचाग की परिभाषा है. कुछ लोग कमेंट में फलित ज्योतिष अध्ययन की विद्या का हास्य कर रहे है या एडिट पोस्ट बोल रहे है उनको बता दूं कि वर्तमान ग्रह गोचर में केतु- मंगल की युति जो ७ जून से बन रही है, उसी अध्ययन के हिसाब से और अपने इष्ट की प्रबलता से भारत के काफी मर्मज्ञ विद्वानों ने भी संकेत दिए है.’ वहीं एक दूसरे यूजर ने ल‍िखा, ‘यह पोस्ट Edit नहीं है. पोस्ट यदि Edit होती तो Edit History वाला Option जरूर दिखाई देता.’ वहीं एक और यूजर ने ल‍िखा, ‘दादा आपकी भविष्यवाणी सही साबित हो रही है. काश आपने ओर सटीक बताया होता तो कुछ नुकसान रोका जा सकता था.’

Deepika Sharma

दीपिका शर्मा प‍िछले 5 सालों से News18 Hindi में काम कर रही हैं. News Editor के पद पर रहते हुए Entertainment सेक्‍शन को 4 सालों तक लीड करने के साथ अब Lifestyle, Astrology और Dharma की टीम को लीड कर रही हैं. पत्र…और पढ़ें

दीपिका शर्मा प‍िछले 5 सालों से News18 Hindi में काम कर रही हैं. News Editor के पद पर रहते हुए Entertainment सेक्‍शन को 4 सालों तक लीड करने के साथ अब Lifestyle, Astrology और Dharma की टीम को लीड कर रही हैं. पत्र… और पढ़ें

homeastro

कौन हैं गोपाल शास्‍त्री? ज‍िसने 12 द‍िन पहले ही देख ली थी 256 लोगों की मौत!

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment