[ad_1]
Last Updated:
AI Courses for class 6th to 12th students: सरकार 6वीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के कोर्सेज शुरू करने जा रही है. इसके तहत गांव गांव के बच्चों को एआई की ट्रेनिंग दी जाएगी.

हाइलाइट्स
- 6वीं से 12वीं तक एआई की पढ़ाई.
- केंद्र सरकार की नई पहल.
- लॉन्च हुआ नया पोर्टल.
AI Course: किसने तैयार किया है कोर्स?
स्किल फॉर एआई रेडीनेस कोर्स को नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (NCVET) ने तैयार किया है.इस कोर्स में छात्रों के लिए तीन अलग-अलग मॉड्यूल और शिक्षकों के लिए एक विशेष मॉड्यूल शामिल है. इसका मुख्य लक्ष्य है कि स्कूल स्तर से ही बच्चों को एआई के बारे में जागरूक किया जाए और उन्हें इसके इस्तेमाल की बुनियादी स्किल्स सिखाई जाएं.शिक्षा मंत्रालय का मानना है कि अगर शुरुआती स्तर पर ही बच्चों को एआई से परिचित कराया जाए तो वे इसे एक चुनौती की जगह अवसर के रूप में देखेंगे.शिक्षकों के लिए बनाया गया मॉड्यूल उनकी एआई साक्षरता को बढ़ाने पर केंद्रित है ताकि वे बच्चों को बेहतर तरीके से पढ़ा सकें.
New AI Course: मंत्री ने लॉन्च किया ये कोर्स
How to register: कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
इस कोर्स में शामिल होने के लिए छात्रों को स्किल इंडिया डिजिटल हब पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा.रजिस्ट्रेशन के दौरान अपार आईडी देना अनिवार्य होगा जो छात्रों की शैक्षणिक जानकारी को जोड़ने में मदद करेगा.रजिस्ट्रेशन के बाद छात्र ऑनलाइन प्रशिक्षण मॉड्यूल में हिस्सा लेंगे.कोर्स के अंत में एक ऑनलाइन मूल्यांकन होगा जिसके आधार पर उनका सेलेक्शन किया जाएगा.यह प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल और पारदर्शी होगी ताकि हर छात्र को समान अवसर मिले.
मिलेगा डिजिटल सर्टिफिकेट
भविष्य के लिए करेगा तैयार
यह कोर्स न सिर्फ छात्रों को तकनीकी रूप से सक्षम बनाएगा बल्कि उन्हें भविष्य की नौकरियों के लिए भी तैयार करेगा. एआई की पढ़ाई से बच्चे डेटा एनालिसिस, मशीन लर्निंग और प्रोग्रामिंग जैसी स्किल्स सीख सकेंगे जो आने वाले समय में हर क्षेत्र में जरूरी होंगी.ग्रामीण क्षेत्रों में एआई की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए यह कोर्स एक बड़ा कदम है जो डिजिटल इंडिया के सपने को और मजबूत करेगा.
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य…और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य… और पढ़ें
[ad_2]
Source link