Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Airport News: एयरपोर्ट से हवाई यात्रा पर जाने वाले यात्रीगण कृपया ध्‍यान दें, अब टर्मिनल में उन्‍हें एक अतिरिक्‍त सुरक्षा जांच का सामना करना पड़ सकता है. यह सुरक्षा जांच बोर्डिंग गेट पर प्‍लेन में प्रवेश करने से पहले की जाएगी. वहीं, यह सुरक्षा जांच सेंट्रल इंटस्ट्रियल सिक्‍योरिटी फोर्स के ऑफिसर्स नहीं, बल्कि एयरलाइंस सिक्‍योरिटी से जुड़े एजेंट्स करेंगे. इस सुरक्षा जांच के दौरान आपको जूते, बेल्‍ट और जैकेट सहित कुछ चीजें उतारने के लिए कहा जा सकता है.

सीआईएसएफ के सीनियर ऑफिसर के अनुसार, बीते दिनों लगातार आ रही बम थ्रेट कॉल को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. दरअसल, बीते 11 महीनों में विभिन्‍न एयरपोर्ट्स पर 999 बम थ्रेट कॉल दर्ज की गई हैं. ये थ्रेट कॉल एयरपोर्ट हेल्‍पलाइन, एयरलाइंस हेल्‍प लाइन या सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म के जरिए मिली थीं. इन थ्रेट कॉल्‍स को देखते हुए और विमानन मंत्रालय के निर्देश पर ब्‍यूरो ऑफ सिविल एएिवशन सिक्‍योरिटीज (बीसीएएस) ने एयरपोर्ट सुरक्षा की पुन:समीक्षा की थी. समीक्षा के उपरांत बीसीएएस ने सभी स्‍टेक होल्‍डर्स की सहमति से कुछ फैसले लिए थे.

10 फीसदी फ्लाइट होंगी एसएलपीसी की जद में
इन्‍हीं फैसलों में एक फैसला सेकेंडरी लैडर प्‍वाइंट चेकिंग (एसएलपीसी) का भी था. बीसीएएस ने सभी एयरलाइंस को अपनी कुल फ्लाइट्स की 10 फीसदी फ्लाइट में एसएलपीसी करने के लिए कहा था. उन्‍होंने बताया कि मौजूदा व्‍यवस्‍था के तहत, नार्मल चैनल से आने वाले यात्रियों को टर्मिनल में प्रवेश करने से पहले अपना एयर टिकट और पहचान पत्र दिखाना होता है. वहीं, डिजी यात्रा चैनल से आने वाले यात्रियों की बायोमैट्रिक और फेस रिकॉग्‍नाइजेशन कैमरों के जरिए पहचान सुनिश्चित की जाती है. इसके बाद, सभी यात्रियों की जांच सिक्‍योरिटी होल्‍ड एरिया (एसएचए) में जाने से पहले की जाती है.

अभी तक इंटरनेशनल फ्लाइट में होती थी एसएलपीसी
उन्‍होंने बताया कि यह व्‍यवस्‍था पूर्व की तरह जारी रहेगी. एसएलपीसी के तहत, अब एयरलाइंस सिक्‍योरिटी स्‍टाफ बोर्डिंग गेट पर यात्रियों की सुरक्षा जांच प्‍लेन में बोर्ड होने से पहले करेगी. उल्‍लेखनीय है कि अभी तक एसएलपीसी की व्‍यवस्‍था ज्‍यादातर अमेरिका या अन्‍य इंटरनेशल डेस्टिनेशन के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट के लिए थी. डोमेस्टिक सेक्‍टर में एसएलपीसी खास अवसरों पर या अलर्ट की स्थिति में ही की जाती है. बम थ्रेट कॉल्‍स के बाद उत्‍पन्‍न हुई परिस्थितियों को देखते हुए अब 10 फीसदी फ्लाइट्स में एसएलपीसी अनिवार्य कर दी गई है.

Tags: Airport Diaries, Airport Security, CISF, Delhi airport, Delhi news, IGI airport, Mumbai airport

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment