Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Airport Security Laps: दिल्‍ली के आईजीआई एयरपोर्ट से पुलिस ने गुजरात मूल की दो युवतियों को गिरफ्तार किया है. दोनों युवतियां सुर‍क्षा एजेंसियों को चकमा देकर बोर्डिंग गेट तक पहुंचने में कामयाब हो गईं थी. क्‍या है…और पढ़ें

Airport पर IB हुई फेल, बोर्डिंग गेट पर हुआ खेल, दबा बटन, पैरों तले खिसकी जमीन!

हाइलाइट्स

  • दिल्‍ली एयरपोर्ट से गुजरात मूल की दो युवतियां अरेस्‍ट.
  • दोनों युवतियों पर एयरलाइन स्‍टाफ को हुआ था शक.
  • मंसूबा पूरा करने के लिए 85 लाख रुपए में की थी डील.
Airport News: दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है. गनीमत नहीं समय रहते एक निजी एयरलाइंस के स्‍टाफ ने सुरक्षा में हुई बड़ी चूक को पकड़ लिया. जिसके बाद, आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने गुजरात मूल की दो युवतियों को टर्मिनल थ्री से गिरफ्तार कर लिया है. दोनों युवतियों की पहचान 31 वर्षीय निधीबेन पटेल और 22 वर्षीय कृपा के तौर पर हुई है.
एयरपोर्ट सुरक्षा से जुड़े एक वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, जांच के दौरान पकड़ी गई दोनों युवतियों के पासपोर्ट और वीजा फर्जी पाए गए. दोनों युवतियां एयरपोर्ट की सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देकर टोरंटो (कनाडा) जाने की कोशिश कर रही थी. यहां चौंकानी बात यह है कि दोनों युवतियों ने सफलतापूर्वक अपना चेकइन और इमिग्रेशन चेक की प्रक्रिया पूरी कर ली थी. दोनों जगहों पर इन दोनों युवतियों का ना ही फर्जी पासपोर्ट पकड़ा गया और ना ही उनके फर्जी फर्जी वीजा को लेकर किसी एजेंसी को पता चला.

वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया कि यह मामला 10 और 11 जून की रात का है. दोनों युवतियों जब टोरंटो जाने वाली फ्लाइट में बोर्ड होने वाली थी, ठीक उससे पहले एक एयरलाइन स्‍टाफ को दोनों के पासपोर्ट और वीजा पर शक हुआ. एयरलाइन स्‍टाफ को यह देखकर हैरानी हुई कि आईबी के अंतर्गत आने वाली एजेंसी ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन से उन्‍हें हरी झंडी मिल गई. एयरलाइन स्‍टाफ एक बार फिर दोनों युवतियों का पासपोर्ट लेकर ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन के काउंटर पर पहुंच गया.

यह भी पढ़ें: शारजाह के जाल में फंसा अजहर, पासपोर्ट में मिली ऐसी कारस्‍तानी, कस गया कानून का तगड़ा शिकंजा

इमिग्रेशन की जांच में हुआ चौंकाने वाला बड़ा खुलासा
एयरलाइन स्‍टाफ के कहने पर जब ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन के अफसरों ने पासपोर्ट की दोबारा जांच की की. कंप्‍यूटर पर इंटर का बटन दबाते ही जो जानकारी सामने आई, उसने दोनों युवतियों के साथ ब्‍यूरो आफ इमिग्रेशन के अफसरों के पैरों तले जमीन खिसका दी. दोनों युवतियों को झटका इसलिए लगा कि उनका भांडा फूट गया. वहीं ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन के लिए चिंता की बात यह थी कि फूलप्रूप सिस्‍टम के बावजूद दोनों युवतियां उनकी निगाह से कैसे बच गई. जांच में दोनों युवतियों के पासपोर्ट और वीजा दोनों फर्जी पाए गए. जांच में पता चला कि बायोडाटा पेज पर फोटो तो दोनों महिलाओं की लगी हुई थी, लेकिन वह पासपोर्ट किसी अन्‍य महिलाओं का था. इसके बाद, ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन ने इस बाबत एयरपोर्ट पुलिस को सूचित किया.

यह भी पढ़ें: इधर इजराइल-अमेरिका और ईरान आपस में करते रहे हमले, इधर भारत पर होती रही डॉलर्स की बरसात, समझे क्या है पूरी गणित

पुलिस को युवतियों ने बताया 85 लाख में हुई थी डील
ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन से मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों युवतियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान दोनों युवतियों ने खुलासा कि दोनों पासपोर्ट उन्‍हें संदीप पटेल उर्फ पिंटू ने उपलब्‍ध कराए थे. संदीप पटेल ने दोनों युवतियों को टोरंटो भेजने का भरोसा दिलाया था. एजेंट संदीप पटेल और दोनों युवतियों के बीच इस काम को लेकर 85 लाख रुपए में डील हुई थी. दोनों युवतियों ने पूछताछ में खुलासा कि डील के तहत नौ जून को दोनों को पहले अहमदाबाद से पुणे भेजा गया. वहां से बतौर ट्रांजिट पैसेंजर दिल्‍ली भेजा गया. एयरपोर्ट सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि दोनों युवतियों की इमिग्रेशन जांच दिल्‍ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर ही हुई थी.

Anoop Kumar MishraAssistant Editor

Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to …और पढ़ें

Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to … और पढ़ें

homenation

Airport पर IB हुई फेल, बोर्डिंग गेट पर हुआ खेल, दबा बटन, पैरों तले खिसकी जमीन!

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment