[ad_1]
Last Updated:
एयरटेल और ब्लिंकिट की साझेदारी से अब घर बैठे सिम कार्ड मंगवा सकते हैं. सेल्फ-केवाईसी से सिम एक्टिवेट होगा. सेवा 16 शहरों में उपलब्ध है. सिम की कीमत ₹49 है.

अब blinkit से एयरटेल सिम कार्ड मंगा सकते हैं.
हाइलाइट्स
- एयरटेल सिम अब ब्लिंकिट से 10 मिनट में मिलेगा.
- सेवा 16 शहरों में उपलब्ध, सिम की कीमत ₹49 है.
- सेल्फ-केवाईसी से सिम एक्टिवेट होगा.
नई दिल्ली. अगर आप एयरटेल का नया सिम लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि नया सिम लेने के लिए आपको अब टेलीकॉम कंपनी के केयर सेंटर या स्टोर जाने की जरूरत नहीं है. घर बैठे ही आपके दरवाजे तक सिम कार्ड पहुंच जाएगा. दरअसल, क्विक बिजनेस कंपनी ब्लिंकिट ने मंगलवार को, भारती एयरटेल के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की है, जिससे यूजर्स अपने दरवाजे पर सिम कार्ड मंगवा सकते हैं.
सिम कार्ड को एक्टिवेट करने के लिए वो खुद ही आधार-सक्षम सेल्फ-केवाईसी प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं. इतना करने के बाद उनका सिम कार्ड एक्टिवेट हो जाएगा. यूजर्स प्रीपेड और पोस्टपेड, दोनों तरह के सिम कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं और यहां तक कि वे अपने मौजूदा नेटवर्क से एयरटेल में पोर्ट करने के लिए मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) का यूज करके भी सिम कार्ड मंगवा सकते हैं.
Get an Airtel SIM delivered in 10 minutes on Blinkit!
Starting today, customers can get a SIM delivered and choose to get a new prepaid or postpaid connection, or switch their existing number to Airtel.@airtelindia has also created a new flow which allows customers to complete… pic.twitter.com/ceYJueK4lm
— Albinder Dhindsa (@albinder) April 15, 2025
[ad_2]
Source link