Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

एयरटेल और ब्लिंकिट की साझेदारी से अब घर बैठे सिम कार्ड मंगवा सकते हैं. सेल्फ-केवाईसी से सिम एक्टिवेट होगा. सेवा 16 शहरों में उपलब्ध है. सिम की कीमत ₹49 है.

Airtel SIM लेने के ल‍िए नहीं जाना होगा स्‍टोर, Blinkit करेगा 10 मिनट में सिम कार्ड डिलीवर

अब blinkit से एयरटेल स‍िम कार्ड मंगा सकते हैं.

हाइलाइट्स

  • एयरटेल सिम अब ब्लिंकिट से 10 मिनट में मिलेगा.
  • सेवा 16 शहरों में उपलब्ध, सिम की कीमत ₹49 है.
  • सेल्फ-केवाईसी से सिम एक्टिवेट होगा.

नई द‍िल्‍ली. अगर आप एयरटेल का नया स‍िम लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके ल‍िए खुशखबरी है. क्‍योंक‍ि नया स‍िम लेने के ल‍िए आपको अब टेलीकॉम कंपनी के केयर सेंटर या स्‍टोर जाने की जरूरत नहीं है. घर बैठे ही आपके दरवाजे तक स‍िम कार्ड पहुंच जाएगा. दरअसल, क्‍व‍िक ब‍िजनेस कंपनी ब्‍ल‍िंक‍िट ने मंगलवार को, भारती एयरटेल के साथ  एक रणनीतिक साझेदारी की है, जिससे यूजर्स अपने दरवाजे पर सिम कार्ड मंगवा सकते हैं.

स‍िम कार्ड को एक्‍ट‍िवेट करने के ल‍िए वो खुद ही आधार-सक्षम सेल्फ-केवाईसी प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं. इतना करने के बाद उनका स‍िम कार्ड एक्टिवेट हो जाएगा. यूजर्स प्रीपेड और पोस्टपेड, दोनों तरह के सिम कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं और यहां तक कि वे अपने मौजूदा नेटवर्क से एयरटेल में पोर्ट करने के लिए मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) का यूज करके भी सिम कार्ड मंगवा सकते हैं.



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment