Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Ajab Gajab News : बहराइच शहर में ये गड्ढा खुद अपने लिए डॉक्टर की मांग कर रहा है. इस पर अब तक हजारों लोगों की नजर पड़ चुकी है, लेकिन प्रशासन बेखबर है. आइये जानते हैं पूरा मामला क्या है.

बहराइच. लोग बीमार होते रहे हैं, लेकिन यहां सड़क बीमार है. बाकायदा उसने अपने इलाज की गुहार तक लगाई है. जिसने भी ये नजारा देखा, चौंक गया. उत्तर प्रदेश के बहराइच से ये अजब-गजब मामला सामने आया है. बहराइच शहर में महिला थाने के सामने गड्ढा खुद अपने लिए डॉक्टर की मांग कर रहा है, जिसके ऊपर अब तक हजारों लोगों की नजर पड़ चुकी है. लेकिन अभी तक प्रशासन की नजर नहीं पड़ी है. आइये जानते हैं कि पूरा मामला क्या है.

बोलने वाले गड्ढे की कहानी
बहराइच में इस बोलने वाले गड्ढे की कहानी पिछले कई दिनों से चल रही है. यहां से निकलने वाले राहगीरों को लंबे समय से दिक्कत हो रही है. स्थानीय लोगों का कहना है इसकी शिकायत कई बार नगर पालिका के उच्च अधिकारियों से की गई है. इस गड्ढे में पानी का रिसाव लंबे समय से हो रहा है. ऐसा लगता है जैसे नीचे पाइपलाइन फट गई हो. ऊपर गड्ढा हो गया है, जिसमें गाड़ियां जाने पर इसकी छीटें दूर-दूर तक पहुंचती हैं. स्थानीय लोगों ने कई बार संबंधित अधिकारियों से इसकी शिकायत की है, लेकिन समस्या बनी हुई है.

बाढ़ हो या तूफान, रुकेंगे नहीं थमेंगे नहीं… इस कपल का जज्बा तो गजब है, डूबे हुए चर्च में रचाई शादी

किसने दिया गड्ढे की दर्द को जुबान?
आसपास के लोगों में से किसी एक ने एक कागज पर लिखकर डंडे से कुछ ईंट रखकर लगा दिया, जिसमें लिखा “श्रीमान जी मुझे इलाज की जरूरत है, डॉक्टर बुला दीजिए”. कागज इस टुकड़े को हजारों लोगों ने देखा, लेकिन किसी संबंधित अधिकारी की इस पर नजर नहीं पड़ी. जबकि गड्ढे पास चंद कदमों की दूरी पर महिला थाना है. करीब 600 मीटर दूरी पर जिले की विकास में चार चांद लगाने वाला नगर पालिका है. बहराइच जिले में गड्ढे तो कई हैं लेकिन ये वाला देखते ही देखते सुर्खियों में आ गया.

homeajab-gajab

बहराइच में किसी ने बीमार ने नहीं, जख्मी सड़क ने कर दी डॉक्टर की मांग

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment