Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Aligarh Accident News: यूपी के अलीगढ़ के हरदुआगंज थाना क्षेत्र के जलाली कस्बे के पास एक प्राइवेट बस और ट्रोला के बीच भीषण टक्कर हो गई. जिसमें 1 की मौर 15 घायल हो गए.

Aligarh News: बस और ट्रोला में भीषण भिड़ंत, 1 की मौत, 15 घायलरोते-बिलखते मृतकों के परिजन.
अलीगढ़. अलीगढ़. यूपी के अलीगढ़ के हरदुआगंज थाना क्षेत्र के जलाली कस्बे के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. एक प्राइवेट बस और ट्रोला के बीच आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें कोड़ियागंज निवासी बस चालक प्रेम की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि करीब दो दर्जन सवारियां घायल हुए हैं. जिनमें 8 सवारियां गम्भीर बताई गई हैं.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्से पूरी तरह चकनाचूर हो गए. टक्कर के तुरंत बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. हादसे की जानकारी मिलते ही हरदुआगंज पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों और जिला अस्पताल और जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

घटनास्थल पर पहुंचे एसपी देहात अमृत जैन ने बताया कि अलीगढ़ से एक प्राइवेट बस कासगंज जा रही थी. इसी दौरान एक ट्रोला से बस की टक्कर हो गई. हादसे में बस चालक प्रेमी की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल, दीनदयाल और जेएन मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया है. घायलों की पहचान की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर ट्रैफिक व्यवस्था को बहाल करने का काम शुरू कर दिया है. हादसे के कारण जलाली क्षेत्र में कुछ समय तक जाम की स्थिति बनी रही. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. स्थानीय प्रशासन द्वारा घायलों को हरसंभव सहायता देने की बात कही गई है.

अभिजीत चौहान

न्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.

न्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.

homeuttar-pradesh

Aligarh News: बस और ट्रोला में भीषण भिड़ंत, 1 की मौत, 15 घायल

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment