[ad_1]
Last Updated:
Allahabad University: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में वाइस चांसलर प्रो. संगीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. जिसमें नया इंटीग्रेटेड कोर्स शुरू करना और चार वर्षीय यूजी कोर्स लाग…और पढ़ें

Allahabad University: 4 वर्षीय यूजी कोर्स के लिए समिति गठित की गई है.
प्रयागराज. योग और न्यूट्रिशन के फील्ड में करियर बनाने की सोच रहे छात्रों के लिए जरूरी खबर है. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी शैक्षणिक सत्र 2025-26 से योग एवं न्यूट्रिशन में पांच साल का इंटीग्रेटेड कोर्स शुरू करने वाली है. साथ ही नई शिक्षा नीति के तहत चार वर्षीय अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रम लागू करने के लिए एक समिति भी गठित की गई है.
यह समिति सभी विभागों और संघ अध्यक्षों के साथ मिलकर सिलेबस के लागू करने की रूपरेखा तैयार करेगी. इस प्रस्ताव को आगामी विद्वत परिषद में पारित किया जाएगा. ये फैसले यूनिवर्सिटी के नॉर्थ हॉल में वाइस चांसलर प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिए गए. इसमें सभी संकाय अध्यक्षों विभाग अध्यक्षों, एवं प्रमुख प्रशासनिक अधिकारियों ने शिरकत की.
परीक्षा से पहले कोर्स पूरा करने के निर्देश
यूनिवर्सिटी ने सभी विभागाध्यक्षों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि परीक्षा से पहले सभी कक्षाएं नियमित हों. साथ ही परीक्षा से पहले कोर्स की पढ़ाई खत्म हो जानी चाहिए.
ये भी इंटीग्रेटेड कोर्स ऑफर करती है यूनिवर्सिटी
इसके अलावा फैकल्टी ऑफ आर्ट्स का फैमिली एंड कम्युनिटी साइंसेज डिपार्टमेंट भी फूड एंड न्यूट्रिशन में पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स ऑफर करता है. यूनिवर्सिटी इस तरह के कई इंटीग्रेटेड कोर्स ऑफर करती है.
[ad_2]
Source link