Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Rajasthan

Last Updated:

Alwar News: अलवर शहर के कर्मचारी कॉलोनी स्थित दूध मिष्ठान भंडार के मालिक और पूर्व पार्षद पूरण भगत जी से ठगी का मामला सामने आया है. ठगो ने उनसे नगर निगम का कर्मचारी बताकर 1 लाख 23 हजार रुपए ठग लिए.

X

Alwar News: पूर्व पार्षद से 1.23 लाख की ठगी, नगर निगम कर्मचारी बन रिफाइंड और घी सस्ते दाम पर देने का दिया झांसा

अलवर स्थित मिष्ठान भंडार

हाइलाइट्स

  • अलवर में पूर्व पार्षद से 1.23 लाख की ठगी.
  • ठग ने खुद को नगर निगम का कर्मचारी बताया.
  • पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

Alwar News: अलवर में ठग ठगी करने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं. जिससे लोगों को अपने झांसे में लाकर लाखों की ठगी करने में कामयाब हो जाते हैं. ताजा मामला अलवर शहर के कर्मचारी कॉलोनी स्थित दूध मिष्ठान भंडार का सामने आया है. ठगो ने मिष्ठान भंडार के मालिक व पूर्व पार्षद पूरण भगत जी से फोन पर बात कर व्यक्ति ने खुद को नगर निगम का कर्मचारी बताकर 1 लाख 23 हजार रुपए ठग लिए.

पूर्व पार्षद पूरण भगत जी ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए बताया कि उनके पास नगर निगम का कर्मचारी बनकर ठग का फोन आया, उन्होंने कहा एक कार्यक्रम के बाद उसके पास 65 घी के पीपे बच गए हैं उनको खरीद लो और बाजार भाव से 300 रुपए कम दे देना. हम रिफाइंड व घी के पीपों को नगर निगम की गाड़ी से उनकी दुकान पर भिजवा देंगे और उसकी रसीद भी देंगे.

यह भी पढ़ें- Benefits of jaggery: रात में नहीं इस समय करें गुड़ का सेवन, दवाई का करेगा काम, बीमारियों को कहें टाटा

इस दौरान पूर्व पार्षद ने अपने कर्मचारी को पैसे देकर नगर निगम भेज दिया. ठग ने उनसे अलवर शहर में पंसारी बाजार में एक दुकान पर पैसे रखवा लिए, जिसके बाद ठग बताई गई जगह पर रखें पैसों को लेकर फरार हो गया. इसके बाद ठग ने अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया. इस दौरान ठाकुर को पूर्व पार्षद ने अपने स्तर पर ढूंढने का प्रयास किया लेकिन पता नहीं चला. बाद में पूरी घटना की शिकायत पूर्व पार्षद ने कोतवाली थाने में दी. पुलिस ने मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

homerajasthan

पूर्व पार्षद से 1.23 लाख की ठगी, नगर निगम का कर्मचारी बन दिया झांसा

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment