Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

AMU को बम से उड़ाने की धमकी… ईमेल के जरिए मांगी 2 लाख की रंगदारी! मचा हड़कंप

अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. एएमयू को यह धमकी यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर के ईमेल पर मिली है. मेल में कहा गया है कि हमने यूनिवर्सिटी कैंपस में बम लगा दिया है. अगर मेरे खाते में 2 लाख रुपए नहीं भेजे तो विस्फोट कर दूंगा. धमकी मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई है. और यूनिवर्सिटी कैंपस में पुलिस ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है. यूनिवर्सिटी कैंपस में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है और विश्वविद्यालय और उसके आसपास की हर हलचल पर नजर बनाए हुए हैं.

जानकारी देते हुए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम अली ने बताया कि धमकी मिलने की सूचना अलीगढ़ के दोदपुर के सिविल लाइंस थाना को दी गई. थाना को यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर के दफ्तर से यह जानकारी दी गई है. सूचना देते हुए प्रॉक्टर ने पुलिस को बताया कि दिनांक 9 जनवरी को समय लगभग सुबह के 1.18 बजे एक गुमनाम ईमेल प्राप्त हुआ जो tiwarisrijanyt@protonmail.com से ईमेल पर प्राप्त हुआ और इसके अलावा यह मेल एएमयू के अन्य वरिष्ठ विभागों के अध्यक्षों को भी भेजा गया तथा इसका यूपीआई नं 6387866385 है.

2 लाख रंगदारी की मांग
प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम अली ने बताया कि ईमेल अंग्रेजी में लिखा गया है और इसका सब्जेक्ट लाइन है- ‘हेलो, यू हैव अ वेरी बैड न्यूज’. मेल में लिखा गया है कि ‘मैंने कुछ छात्रों से बात की है और हमने आपके कैंपस में बम प्लांट कर दिया है. अगर मुझे 2 दिनों के अंदर मेरे यूपीआई नंबर पर 2 लाख रुपए नहीं मिले तो मैं बम विस्फोट कर दूंगा. ‘

FIRST PUBLISHED : January 9, 2025, 22:12 IST

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment