Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

AMU Cancer Research: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जेएन मेडिकल कॉलेज के रेडियोथैरेपी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर अकरम खाना ने बताया कि इस समूह में शामिल विशेषज्ञ अमेरिका सहित….

AMU में शुरू हुआ कैंसर पर शोध, अब डॉक्टर, वैज्ञानिक और इंजीनियर मिलकर ढूंढेंगे इसकी दवा

एएमयू में कैंसर पर शोध शुरू, अब चिकित्सक-वैज्ञानिक व इंजीनियर मिलकर ढूंढेंगे

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में स्थित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में कैंसर की नई दवाओं को ढूंढने की कवायद शुरू हो गई है. कैंसर को हराने के लिए अब चिकित्सक, वैज्ञानिक और इंजीनियर मिलकर एक साथ काम करेंगे. इस कदम से कैंसर पीड़ित मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी.

दरअसल,यूनिवर्सिटी की तरफ से एक अधिकारिक समूह बना है, जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर रहे विशेषज्ञ कैंसर पर शोध करेंगे. समूह में जीवन विज्ञान विभाग, इंजीनियरिंग विभाग और मेडिसिन विभाग के विशेषज्ञ शामिल किए गए हैं. समूह में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर, सर्जन, नैनो मेडिसिन विभाग, पैथोलॉजिस्ट सहित अन्य शामिल हैं.

जानकारी देते हुए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जेएन मेडिकल कॉलेज के रेडियोथैरेपी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर अकरम खाना ने बताया कि इस समूह में शामिल विशेषज्ञ अमेरिका सहित अन्य देशों में काम कर चुके हैं.शोध के दौरान देश-दुनिया में कैंसर पर काम कर रहीं संस्थाओं और विशेषज्ञों से सहयोग लिया जाएगा. फंड एजेंसी से हासिल कर अकादमिक कार्यक्रम किया जाएगा. कैंसर को लेकर नवाचार भी दिए जाएंगे. कैंसर को हराने को लेकर जेएन मेडिकल कॉलेज के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में समूह को लॉन्च भी किया. साथ ही देश के विख्यात विषय विशेषज्ञों ने कैंसर को लेकर नवीनतम जानकारियां भी दीं.कैंसर की दवा की तो खोज होगी ही बेहतर इलाज भी तलाशा जाएगा. विश्व के जिन जिन देशों में कैंसर का शोध हो रहा है वहां की तकनीक भी शामिल की जाएंगी.

प्रोफेसर अकरम खान ने कहा कि यूनिवर्सिटी के अलग-अलग विभागों में कैंसर पर शोध चल रहा है. अब यूनिवर्सिटी में विशेषज्ञों के सहारे कैंसर पर शोध होगा, जिसमें सटीक परिणाम आएंगे. सामूहिक सहभागिता होने से कैंसर की दवाएं खोजने में आसानी होगी. कैंसर की सटीक दवा खोजने को लेकर विशेषज्ञों की बीच-बीच में बैठक होगी. इसमें मंथन होगा. उसी आधार पर लैब में परीक्षण शुरू होगा.जरूरत पड़ने पर कैंसर मरीजों पर ट्रायल भी किया जाएगा.

homeuttar-pradesh

AMU में कैंसर पर शोध, अब डॉक्टर, वैज्ञानिक और इंजीनियर मिलकर खोजेंगे दवा

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment