Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Who is Saiyaara actress Aneet Padda, DU Girl : दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के एक कॉलेज से पढ़ने वाली लड़की इनदिनों रुपहले पर्दे पर कहर ढा रही है. अब वह बॉलीवुड में एंट्री कर चुकी है और उसे अब नेशनल क्रश तक का नाम दिया जा…और पढ़ें

Aneet Padda: DU से पढ़ने वाली ये लड़की कौन है, कैसे बन गई ‘सैय्यारा’ की एक्ट्रेस?Delhi University, education news, Who is Saiyaara actress: किस कॉलेज से पढी हैं ये एक्‍ट्रेस?

हाइलाइट्स

  • DU के कॉलेज से पढ़ी हैं अनीत.
  • अनीत पड्डा पंजाब की रहने वाली हैं.
  • कॉलेज के दिनों से था एक्‍टिंग का शौक.
Who is Saiyaara actress Aneet Padda: इन दिनों बॉलीवुड में एक नया चेहरा काफी चर्चा में है. इस नई नवेली एक्‍ट्रेस का नाम है अनीत पड्डा. महज 22 साल की यह एक्ट्रेस वैसे तो रहने वाली अमृतसर पंजाब की है लेकिन इसका नाता दिल्‍ली से भी है.मोहित सूरी की फिल्म ‘सैय्यारा’में अपने अभिनय को लेकर अनीत सुर्खियों में हैं.कई जगहों पर उनकी खूबसूरती के कारण उन्‍हें नेशनल क्रश तक कहा जा रहा है लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये स्टार कभी दिल्ली यूनिवर्सिटी की एक आम छात्रा थी? तो आइए आपको बताते हैं कि आखिर कौन हैं अनीत पड्डा और उन्‍होंने DU के किस कॉलेज से पढ़ाई की? किस तरह उन्‍होंने फ‍िल्‍मों में एंट्री ली?

DU के जीसस एंड मैरी कॉलेज से पढ़ाई

अनीत की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी के मशहूर जीसस एंड मैरी कॉलेज (JMC) से हुई. कई रिपोर्ट्स और उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक उन्होंने यहां ह्यूमैनिटीज में ग्रेजुएशन पूरा किया.स्कूली पढ़ाई उन्होंने स्प्रिंग डेल सीनियर स्कूल से की. कॉलेज के दिनों में वो पढ़ाई के साथ-साथ ऑडिशंस भी देती रहीं. JMC स्टूडेंट्स काउंसिल को उनके इंस्टाग्राम पर फॉलो करना इस बात की गवाही देता है कि वो अपने कॉलेज से जुड़ी हुई हैं. यहीं से उनके सपनों ने उड़ान भरी जो उन्हें एक्टिंग की दुनिया में ले आई.

एक आम लड़की से स्टार तक का सफर

अनीत पड्डा का जन्म अक्टूबर 2002 में पंजाब के अमृतसर में हुआ.एक साधारण परिवार से आने वाली अनीत को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था जो उन्हें मुंबई ले आया. यहां उन्होंने अपनी शुरुआत विज्ञापनों से की. उनकी खूबसूरती और स्क्रीन पर छाप ने जल्द ही लोगों का ध्यान खींचा और ये उनके बड़े ब्रेक का आधार बना. यश राज फिल्म्स (YRF) की वेबसाइट के मुताबिक मुंबई के विज्ञापन जगत में उनकी मेहनत ने उन्हें शोबिज की दुनिया का पहला सबक सिखाया, लेकिन असल कहानी उनकी पढ़ाई से शुरू होती है.

फ‍िल्‍मों में कैसे पहुंची अनीत?

अनीत का बॉलीवुड डेब्यू 2022 में फिल्म ‘सालाम वेंकी’से हुआ,जिसे रेवती ने डायरेक्ट किया और इसमें काजोल लीड रोल में थीं. हालांकि उनका रोल छोटा था लेकिन इसने उन्हें पहचान दिलाई. इसके बाद 2024 में अमेजन प्राइम की वेब सीरीज ‘बिग गर्ल्स डोन्ट क्राई’ में उन्होंने रोही का किरदार निभाया. इस शो में पूजा भट्ट, राइमा सेन जैसे सीनियर कलाकारों के साथ काम करते हुए अनीत ने अपनी जगह बनाई. जेन जेड दर्शकों ने उनके नैचुरल एक्टिंग स्टाइल को खूब पसंद किया, लेकिन असली कमाल तब हुआ जब मोहित सूरी की ‘सैय्यारा’ में उनकी ऑडिशन ने टीम को प्रभावित किया. ‘आशिकी 2’ और ‘एक विलेन’ जैसे हिट्स देने वाले मोहित ने उन्हें अहान पांडे के साथ लीड रोल के लिए चुना. फिल्म 18 जुलाई 2025 को रिलीज हुई और अनीत को ‘नेशनल क्रश’ का तमगा दिलाया.अनीत पड्डा की कहानी DU के JMC से निकली एक आम लड़की की है जो मेहनत और जुनून से स्टार बन गई.

Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य…और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य… और पढ़ें

homecareer

DU से पढ़ने वाली ये लड़की कौन है, कैसे बन गई ‘सैय्यारा’ की एक्ट्रेस?

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment