[ad_1]
Last Updated:
Aniruddhacharya Comment On Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18’ जब शुरू होने वाला था को ऐसे बहुत से रूमर्स थे कि बाबा भी शो में नजर आएंगे, लेकिन बाद में वह बस 3 घंटे के लिए शो में दिखे, वो भी गेस्ट के तौर पर….और पढ़ें
हाइलाइट्स
- अनिरुद्धाचार्य ने बिग बॉस को नकली बताया.
- बाबा ने भक्तों से शो न देखने की अपील की.
- उन्होंने शो के ऑफर को ठुकराया था.
नई दिल्ली : ‘बिग बॉस 18’ की शुरुआत में ऐसे बहुत से रूमर्स उड़े थे कि अनिरुद्धाचार्य महाराज शो में नजर आने वाले हैं, जिसके बाद लोगों ने बाबा को जमकर ट्रोल भी किया था. बाबा शो में पार्टिसिपेट नहीं करना चाहते थे, उन्होंने कहा था कि यह एक विवादित शो है, जो की उनके लिए नहीं बना है. लेकिन उसके बाबा शो में नजर आए तो लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल किया था. हालांकि, अनिरुद्धाचार्य शो में बस 3 घंटे के लिए गेस्ट के तौर पर आए थे. हाल ही में अनिरुद्धाचार्य ने अपने सत्संग में शो कि रियलिटी बताई है. उन्होंने कहा है कि शो जैसा दिखता है वैसा नहीं होता है.
अनिरुद्धाचार्य महाराज ने हाल ही में अपने सत्संग में एक भक्त के पूछे जाने पर कहा कि ‘बिग बॉस’ में जो भी दिखाया जाता है वह सब नकली होता है. ‘बिग बॉस’ के घर में 3 महीने के लिए जो कंटेस्टेंट घर में बंद होते हैं, उन्हें ‘बिग बॉस’ पूरी स्क्रिप्ट तैयार करके देते हैं. बाबा ने आगे कहा कि बिग बॉस हर किसी को पहले से बता देते हैं कि किसको किससे लड़ना है, किसे किसपर क्या फेंकना है, कौन-सी बात कब उठानी है, जिससे घर में लड़ाई हो सके. बाबा का कहना है कि शो में कुछ रियल नहीं है सब कुछ बिग बॉस ही कराते हैं.
भक्तों से शो न देखने को कहा
अनिरुद्धाचार्य ने लेटेस्ट सत्संग में बाबा ने अपने भक्तों से कहा कि वे शो न देखें. उसमें कुछ भी सच नहीं दिखाते हैं. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें शो का ऑफर मिला था लेकिन उन्होंने ठुकरा दिया. वे वहां पर शो में 3 घंटे के लिए गए, अगर नहीं जाते तो उन्हें इस सच का कभी पता नहीं चलता.
अनिरुद्धाचार्य ने ‘बिग बॉस 18’ का ऑफर क्यों ठुकराया?
अनिरुद्धाचार्य को जब रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18′ का ऑफर मिला, तो उन्होंने इसे अपने संस्कार और संस्कृति के खिलाफ बताते हुए ठुकरा दिया. अनिरुद्धाचार्य ने कहा, “मुझे बिग बॉस में आने का ऑफर दिया गया और इसके लिए करोड़ों रुपये भी ऑफर किए गए. लेकिन मैंने इसे मना कर दिया, क्योंकि यह शो मेरे संस्कार और संस्कृति से मेल नहीं खाता.’ उनका मानना था कि बिग बॉस जैसी जगह अच्छे लोगों के लिए नहीं है. उन्होंने कहा कि वहां गाली-गलौज और लड़ाई होती है, जो उनकी विचारधारा के खिलाफ है.
[ad_2]
Source link