Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Anupamaa Written Update : 27 जनवरी के एपिसोड में प्रेम अपने पिता और परिवार को लेकर परेशान होता है, जबकि राही उसे समझाती है कि वो शायद गलत सोच रहा है. पराग ने उन्हें कोठारी परिवार के घर लंच पर बुलाया है, लेकिन प…और पढ़ें

Anupama: अनुपमा के परिवार में नई उलझनें…क्या शाह परिवार लंच के लिए कोठारी परिवार जाएगा?

अनुपमा कोठारी परिवार के यहां लंच पर जाएगी या नहीं…(फोटो साभार- instagram)

हाइलाइट्स

  • प्रेम अपने पिता और परिवार को लेकर चिंतित है.
  • शाह परिवार कोठारी परिवार के घर लंच के लिए तैयार हो रहा है.
  • पाखी और लीला के बीच अच्छे कपड़े पहनने पर बहस होती है.

नई दिल्ली : 27 जनवरी को अनुपमा के जीवन में कुछ बड़ी घटनाएं घटती हैं. प्रेम अपने परिवार और राही के बारे में चिंता करता है. वो महसूस करता है कि शायद वो अपने पिता के साथ सही नहीं कर रहा है और इस वजह से उसे बहुत सी उलझनें हो रही हैं. राही, जो खुद इस दौर से गुजर चुकी है, प्रेम को समझाने की कोशिश करती है. वो प्रेम को बताती है कि शायद उसे अपने पिता के बारे में और सोचने की जरूरत है, लेकिन प्रेम का कहना है कि वो अपनी मां के साथ हुए व्यवहार के लिए अपने पिता को माफ नहीं कर सकता. राही प्रेम से कहती है कि वो खुद को और अपने परिवार को दुखी कर रहा है. साथ ही, राही प्रेम को याद दिलाती है कि पराग ने उन्हें कोठारी परिवार के घर दोपहर के खाने के लिए बुलाया है और इस अवसर पर उनका साथ देने की सलाह देती है.

कोठारी परिवार के घर का लंच

प्रेम राही की बातों को समझने की कोशिश करता है, लेकिन वो इस विषय पर एक कदम आगे बढ़ते हुए कहता है कि अगर पराग उन्हें लंच पर बुला रहा है, तो उसका इरादा ठीक नहीं है. फिर भी राही प्रेम को समझाती है कि वो अपने परिवार के इमोशंस का सम्मान करे और कोठारी परिवार के घर जाए. प्रेम राही को साफ तौर पर कहता है कि वो और अनुपमा किसी के खिलाफ नहीं खड़े होंगे. राही ने प्रेम को ये भी बताया कि उन्हें कोठारी परिवार को यो समझाना होगा कि वे जल्दी शादी नहीं करना चाहते, बल्कि थोड़ा समय चाहते हैं.

शाह परिवार की चिंता

जैसे ही शाह परिवार कोठारी परिवार के घर लंच के लिए तैयार होने लगता है, पाखी और लीला के बीच बहस होती है.पाखी को लगता है कि उन्हें कोठारी परिवार के सामने अच्छा दिखना चाहिए, इसलिए उसे अच्छे कपड़े पहनने की सलाह देती है. पाखी ईशानी से ये भी कहती है कि प्रेम का एक चचेरा भाई राजा है और वो चाहती है कि ईशानी अच्छे कपड़े पहनकर राजा को इंप्रेस करे. ईशानी, हालांकि, शादी के विचार से खुश नहीं होती और निराश होकर चली जाती है।

प्रेम के परिवार से माफी

अनुपमा को कोठारी परिवार के घर जाने का मन नहीं है, लेकिन प्रेम अपनी ओर से उसे माफी मांगता है और जानकी अनुपमा को प्रेम की माफी पर विचार करने की सलाह देती है. शाह परिवार कोठारी परिवार के घर जाने की तैयारी करता है. पाखी ईशानी को सलाह देती है कि वो प्रेम के भाई राजा के साथ फोटोज क्लिक करे, जबकि तोशु कहता है कि जब वे कोठारी के घर पहुंचेंगे तो वह इसे सोशल मीडिया पर शेयर करेगा.

अनुपमा पाखी पर गुस्सा हो जाती है क्योंकि उसने सबको बहुत ज्यादा तैयार होने के लिए कहा. फिर, अनुपमा राही के बारे में अपनी राय बदलने के लिए तोशु पर भी गुस्से में नजर आती है. इस बीच, पराग का स्टाफ शाह परिवार के लिए कारें भेजता है. अंत में, एपिसोड यहीं खत्म होता है और हम देखते हैं कि शाह परिवार कोठारी परिवार के घर जाने की तैयारी में है. आगे क्या होगा ये तो बाद में ही पता चलेगा.

homeentertainment

अनुपमा के परिवार में नई उलझनें…क्या शाह परिवार लंच के लिए जाएगा?

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment