Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

नई दिल्ली : ‘अनुपमा’ (Anupama) के लेटेस्ट एपिसोड में आर्यन ने माही को कोठारी हवेली बुलाया, बस यहीं से कहानी में हलचल शुरू हो गई. प्रेम को ये बात बिल्कुल भी पसंद नहीं आई और उसके दिल में जलन सी उठी. उधर अनुपमा को माही की नीयत पर शक होने लगा- क्या माही सच में प्रेम से प्यार करती है या आर्यन को लेकर कोई चाल चल रही है?

वहीं दूसरी ओर जब राहि को चोट लगी, तो अनुपमा फौरन उसकी देखभाल करने पहुंची। लेकिन राहि ने उसे बड़ी बेरुखी से टाल दिया. अनुपमा का दिल टूट गया- किसी अपने से ऐसा व्यवहार की कौन उम्मीद करता है?

ईशानी की टेंशन भरी कॉल

एक दिन अनुपमा ने इशानी को ऑटो में देखा और उसके फोन पर कुछ ऐसा सुना कि उसे लगा, ईशानी किसी बड़ी मुसीबत में है. बिना सोचे समझे वो उसका पीछा करने लगती है, ताकि उसे बचा सके.

दूसरी तरफ, आर्यन किसी बादशाह नाम के आदमी की मदद करता है. ये सब प्रेम और ख्याति दूर से देख रहे होते हैं. ख्याति के मन में अब भी एक छोटी सी उम्मीद बाकी है कि एक दिन आर्यन उसे और प्रेम को अपना लेगा. लेकिन आर्यन अब भी दूरी बनाकर रखता है.

शाह हाउस में हंगामा

इधर शाह हाउस में बवाल मच जाता है जब पाखी सबको बताती है कि इशानी लापता है. पारितोष तो बिना सोचे समझे सीधा अनुपमा को ही कसूरवार ठहरा देता है. हसमुख सबकी लड़ाई पर ताना कसते हैं और किंजल बच्चों से पूछती है कि ईशानी कहां गई. परी बोल पड़ती है कि ईशानी अनुपमा की वजह से भाग गई है.

अनुपमा की लड़ाई

अनुपमा अकेले ईशानी को ढूंढने निकल पड़ती है. वो कुछ गुंडों से भिड़ जाती है, घायल भी होती है, लेकिन हार नहीं मानती। ईशानी भी उसकी मदद करती है और दोनों मिलकर खुद को बचा लेते हैं. प्रेम और राजा उसे घायल हालत में घर लेकर आते हैं, लेकिन पाखी फिर से अनुपमा पर चिल्ला पड़ती है.

ईशानी का डर और राघव की सलाह

ईशानी बहुत डरी हुई है. वो रो रही है, मदद मांग रही है. राघव उसे पुलिस के पास जाने को कहता है, लेकिन गुंडों की धमकी से डरी ईशानी कुछ नहीं कर पा रही. अब घर में हर कोई अलग-अलग सोच रहा है. कोई अनुपमा के साथ है, कोई उसके खिलाफ। अनुपमा बीच में फंसी हुई है—एक तरफ सच, दूसरी तरफ परिवार.

अगले एपिसोड की झलक

अनुपमा को पंखुरी से जुड़ी एक बड़ी सच्चाई का पता चलता है. राघव उससे मदद मांगता है. वहीं वसुंधरा कहती है कि उनका परिवार पूरा है, लेकिन अनुपमा सीधा कह देती है-‘कोठारी परिवार अभी अधूरा है.’ ये सुनकर पराग, वसुंधरा और अनिल दंग रह जाते हैं.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment