Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

मुंबई. Anupama Written Update: ‘अनुपमा’ के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत होती है अनुपमा द्वारा ख्याति की देखभाल से. रात में वो उसके लिए खाना लेकर जाती है और उसका हालचाल लेती है. अनुपमा की ममता फिर एक बार सामने आती है, जिससे पता चलता है कि वो सिर्फ एक बहू या मां ही नहीं, बल्कि इंसानियत की मिसाल भी है.

अगली सुबह पूरा परिवार एक साथ बैठा होता है. वहीं अनुपमा राही और प्रेम को सुझाव देती है कि उन्हें कोठारी निवास वापस लौट जाना चाहिए. वह समझाती है कि उनकी मां उनके साथ सेफ है, लेकिन उनके पिता और दादी भी उनके परिवार का हिस्सा हैं और उनकी जिम्मेदारी बनती है.

प्रेम और राही की वापसी से खुश हुआ कोठारी परिवार

अनुपमा की बातों से प्रभावित होकर राही और प्रेम कोठारी मेंशन लौट जाते हैं. वसुंधरा, अनिल और परिवार के बाकी सदस्य इस वापसी से बेहद खुश होते हैं. लेकिन आर्यन और गौतम को ये पसंद नहीं आता. वे ताने कसते हैं और प्रेम को बाहर निकालने की कोशिश करते हैं. प्रेम इस बार चुप नहीं रहता. वो साफ शब्दों में कहता है कि ये उसके पिता का घर है और वो यहीं रहेगा.

बचपन की मिठास से पिघला पराग

रात में पराग कोठारी तनाव में होता है. तभी प्रेम बचपन की यादें ताजा करते हुए उसे चिक्की देता है. इस इमोश्नल पल में दोनों के बीच की दूरी मिट जाती है और बाप-बेटा एक-दूसरे को गले लगा लेते हैं. ये दृश्य दिल को छू लेने वाला होता है.

पराग और प्रेम के रिश्ते में मिठास आने के बाद एक नई चुनौती सामने आती है. आर्यन घर में आकर चेतावनी देता है कि अगर ख्याति को इस घर में वापस बुलाया गया तो वो खुद घर छोड़ देगा. पराग उसे आश्वस्त करता है कि ख्याति यहां नहीं लौटेगी, जिससे तनाव और बढ़ जाता है.

‘अनु की रसोई’ में राघव का नया रूप

दूसरी ओर, अनुपमा जब देर रात ‘अनु की रसोई’ में पहुंचती है, तो देखती है कि राघव को दौरा पड़ा है. वो हिंसक हो चुका है और किसी को जान से मारने की बात कर रहा है. उसकी हालत देखकर अनुपमा घबरा जाती है और किसी तरह खुद को बचाते हुए बाहर निकलकर दरवाजा बंद कर देती है.

राघव की हालत देखकर मोहल्ले वाले अनुपमा पर सवाल उठाते हैं- उसे एक “खतरनाक आदमी” को घर में रखने के लिए दोषी ठहराते हैं. लेकिन अनुपमा सबको शांत करते हुए बताती है कि राघव मानसिक रूप से बीमार है और उसे सहानुभूति की जरूरत है, न कि नफरत की.

डॉक्टर को बुलाया गया

बापूजी और तोषू, राघव को घर से निकालने की बात करते हैं. लेकिन अनुपमा अगली सुबह डॉक्टर को बुला लेती है ताकि राघव को सही इलाज मिल सके. ये कदम अनुपमा की जिम्मेदारी को दर्शाता है.

कोठारी मेंशन में प्रेम बहुत खुश है कि उसे अपने माता-पिता दोनों वापस मिल गए हैं. लेकिन उसे ये मलाल भी है कि वे अब एक साथ नहीं हैं. तब राही उसे समझाती है कि कम से कम उसके माता-पिता जिंदा हैं, और यही सबसे बड़ी बात है.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment