[ad_1]
Anupama 26 June Written Update, 2025 : कल के शो की शुरूआत मनोहर से होती है जो इन दिनों बुरी तरह मानसिक स्ट्रगल से जूझ रहे हैं. जसप्रीत और भारती उनके लिए दवाई लाते हैं, लेकिन तभी तरुण का कॉल आता है. बेटे के लहजे में न तो चिंता है, न संवेदना- वो सीधा कहता है कि मनोहर घर खाली कर दें और उनकी मौत की कामना करता है. ये सब सुनकर मनोहर टूट जाते हैं और आत्महत्या का प्रयास करते हैं.
डांस छोड़ने का दर्द और बेटे का तिरस्कार
मनोहर का एक छात्र उन्हें फिर से डांस सिखाने के लिए मनाता है, लेकिन मनोहर ठुकरा देते हैं. वो बताते हैं कि उनके डांस करियर के कारण ही उनके परिवार ने अपमान झेला और उनका बेटा तरुण उन्हें शर्म का कारण मानता है.
प्रेम-राही की तकरार
वहीं, अनुपमा अब मन बना चुकी है- मनोहर को फिर से डांस करवाकर रहना है. भारती और प्रीत के साथ मिलकर वो उनके लिए प्रार्थना करती है.
परितोष की साजिश और हसमुख की चिंता
आर्थिक तनाव और नई उलझनें
प्रीत अनुपमा से कहती है कि वो मनोहर से एडवांस मांगे, जिससे अनुपमा असमंजस में पड़ जाती है. वहीं ख्याति प्रेम को बाहर सोने के लिए डांटती है और माहि, राही को कंट्रोलिंग साबित करने में लगी रहती है.
मनोहर का गुस्सा और अनुपमा की हार
प्रीकैप:
प्रेम राही को चौंकाते हुए ‘अनुज डांस अकैडमी’ का उद्घाटन करता है. प्रीत डांस को रोजगार का जरिया मानती है और अनुपमा सोच में पड़ जाती है- “ईश्वर बार-बार मुझे डांस की राह पर क्यों लाते हैं?”
[ad_2]
Source link