Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Anupama 27th May Written Update : अनुपमा(Anupama) के लेटेस्ट एपिसोड में जहां एक ओर दिलों की सच्चाई सामने आ रही है, वहीं रिश्तों की गहराइयां भी कसौटी पर हैं. अनुपमा को एक बार फिर अपनी भावनाओं, रिश्तों और आत्मसम्मान के बीच बैलेंस बनाना है. राघव, अनुपमा से अपने दिल की बात सीधे कहने के लिए माफी मांगता है लेकिन ये भी समझाता है कि वो ये बात गरिमा के साथ शेयर करना चाहता था. राही और गौतम उनकी बातचीत सुन लेते हैं- जहां राही को गुस्सा आता है, वहीं गौतम इसे एक मौके के रूप में देखता है. अनुपमा, राघव की ईमानदारी की तारीफ करती है लेकिन साफ कर देती है कि वो अब भी अनुज से प्यार करती है और सिर्फ दोस्ती ही दे सकती है. राघव उसकी बात को बिना किसी उम्मीद के स्वीकार कर लेता है.

गौतम ये बात वसुंधरा को बताता है, जिससे राही परेशान हो जाती है. वो प्रेम से अपने मन की बात कहती है और अनुपमा की जिंदगी में किसी और को अनुज की जगह नहीं लेने देना चाहती. प्रेम उसे समझाता है कि अनुपमा के फैसले पर विश्वास रखना चाहिए.

वसुंधरा का अपमान

वसुंधरा सबके सामने अनुपमा पर ताना कसती है, जिससे शाह और कोठारी परिवार चौंक जाते हैं. लेकिन लीला इस पर शांत रहती है, जिससे वसुंधरा को शक होता है. गौतम अनुपमा का मजाक उड़ाता है, पर अनुपमा उसे करारा जवाब देती है.

राही का सवाल

राही अनुपमा से पूछती है कि अगर वो गौतम का विरोध करती है, तो राघव को क्यों सहन कर रही है. अनुपमा अपनी बात साफ करती है- राघव सिर्फ एक सच्चा दोस्त है और उसका दिल अब भी अनुज के लिए धड़कता है. राघव भी राही से अनुरोध करता है कि वो अनुपमा की भावनाओं को समझे. इस बीच अनिल, परिवार के बर्ताव के लिए राघव से माफी मांगता है.

नई साजिशें और पुराने इरादे

वहीं दूसरी ओर, पराग शादी के बाद शाह परिवार से सारे रिश्ते तोड़ देता है. गौतम राही और माहि के खिलाफ एक नई चाल सोचता है. लीला को बुरा सपना आता है जिसमें राघव अनुपमा से जबरदस्ती शादी कर रहा है. माहि, आर्यन के बीते स्ट्रगल को जानने के बाद भी उसके साथ अपने रिश्ते को लेकर दृढ़ रहती है. अनुपमा, अनुज की फोटों के सामने अपने प्यार को फिर दोहराती है और राघव की निस्वार्थ भावनाओं की रक्षा करती है.

दीपिका कक्कड़ ने बताया कैसा है 1 साल के बेटे रुहान का रिएक्शन, बोलीं- ‘वो समझ गया है मम्मा ठीक नहीं है’

प्रिकैप

जज, प्रार्थना से कहते हैं कि अगर उसे गौतम से तलाक चाहिए तो सबूत इकट्ठा करने होंगे. अनुपमा उसे सुझाव देती है कि वो उसकी हरकतें रिकॉर्ड करे. लेकिन तभी गौतम, अनुपमा को गुस्से में सामना करता है और उसके वैवाहिक जीवन में दखल देने का इल्जाम लगाता है.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment