Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

नई दिल्ली : प्रेम, राहि को ‘अनु की रसोई’ आने के लिए कहता है, लेकिन राहि कोई बहाना बनाकर टाल देती है. प्रेम चिढ़ाते हुए कहता है कि वो अनुपमा से दूर नहीं रह सकती. राहि बताती है कि वो किंजल से मिलना और उसके गोदभराई समारोह में शामिल होना चाहती है. इस पर प्रेम संकेत देता है कि एक दिन राहि की गोदभराई भी होगी और उसे तैयार होने के लिए कहता है. वो कहता है कि आज का दिन खास है. राहि आशा करती है कि आर्यन, ख्याति को माफ कर देगा. इसी दौरान आर्यन, प्रेम का परफ्यूम और जैकेट उधार लेता है. प्रेम और राहि दोनों उसकी तारीफ करते हैं.

अनुपमा सबको बताती है कि राघव ने केस वापस ले लिया है और वो उसके त्याग की तारीफ करती है. वो चाहती है कि राघव एक नई शुरुआत करे. राघव के बदले हुए रूप को देखकर अनुपमा चौंक जाती है.

वसुंधरा और अनिल की चर्चा

वसुंधरा, अनिल से कहती है कि राघव ने केस इसलिए छोड़ा क्योंकि वो कोठारी परिवार से नहीं लड़ सकता. लेकिन अनिल का मानना है कि राघव ने यहे फैसला अनुपमा और शाह परिवार के लिए लिया. वसुंधरा का मानना है कि राघव, अनुपमा की हर बात मानता है, जबकि अनिल कहता है कि राहि को सच्चाई का पूरा अंदाजा नहीं है. वसुंधरा कहती है कि वो जानती है राहि को कितना सच जानने देना चाहिए.

मंदिर में अनुपमा और राघव की मुलाकात

राघव, अनुपमा से मंदिर में मिलता है और पूछता है कि वो कैसा लग रहा है. वे आगे बढ़ने की बात करते हैं और अनुपमा उसे हिम्मत देती है. राघव प्रार्थना करता है और अनुपमा का धन्यवाद करता है. अनुपमा भरोसा दिलाती है कि उसे जल्द ही कोई अच्छा काम मिल जाएगा.

आर्यन का प्रेम स्वीकार

प्रेम, आर्यन को खुलकर बात करने के लिए कहता है. आर्यन स्वीकार करता है कि वो माही से प्यार करता है. प्रेम हैरान होता है और पूछता है कि क्या माही भी ऐसा ही महसूस करती है. आर्यन बताता है कि माही उलझन में है और अक्सर प्रेम की बातें करती है. प्रेम उसे धैर्य रखने की सलाह देता है और प्रेम को जबरन हासिल करने से मना करता है. वो अपना और माही का पुराना रिश्ता छिपा लेता है.

राहि ने दी किंजल को राए

राहि, किंजल को जीवन में आगे बढ़ने के लिए कहती है. उधर, अनुपमा राघव को अपने घर ले आती है. पड़ोसी उन्हें लेकर टिप्पणी करते हैं, लेकिन अनुपमा राघव से कहती है कि उन्हें नजरअंदाज करें. वो उसे “अनु की रसोई” में नौकरी देती है.

आर्यन का प्रस्ताव और माही का छल

आर्यन, माही को शादी के लिए प्रस्ताव देता है. माही प्रेम के पास रहने के लिए हां कहती है, लेकिन मन में बदला लेने का इरादा रखती है. आर्यन खुशी से फूला नहीं समाता. बाद में उसे माही और प्रेम की सगाई की सच्चाई पता चलती है. जब वो माही से इस बारे में पूछता है, तो माही कहती है कि वो अब प्रेम को इस नजर से नहीं देखती. आर्यन तय करता है कि वो माही से शादी करेगा, भले ही राहि उसका साथ न दे.

वहीं राहि, अंश से बात करती है और अनुपमा को माफ करने का फैसला करती है. वो अनुपमा को गले लगाकर माफी मांगती है. वहीं, राघव को देखकर राहि चौंक जाती है, जिसे अनुपमा ने नौकरी दी है. जब राहि पूछती है कि राघव कैसे बाहर आया, तो अनुपमा बताती है कि अनिल ने उसकी जमानत कराई थी. अनुपमा, राहि से विनती करती है कि वो राघव को एक मौका दे, लेकिन राहि इनकार कर देती है जिससे अनुपमा आहत होती है.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment