[ad_1]
Last Updated:
Anupama 5 July, 2025 Written Update : कल के शो में बहुत से ड्रामे देखने को मिले हैं, जैसे डांस कॉम्पटिशन से पहले टीम टूट गई, राही का गुस्सा और भारती को अनुपमा की छुपी पहचान के बारे में पता चला. अब क्या सबके साम…और पढ़ें

अनुपमा में हुआ सच का खुलासा…(फोटो साभार- hotstar)
हाइलाइट्स
- अनुपमा के सच का हुआ खुलासा
- डांस कॉम्पटिशन से पहले टूटी टीम
- राही हुई आगबबूला
कहानी की शुरुआत होती है डांस कॉम्पटिशन की उलझनों से. राही और अनुपमा की टीम हिम्मत हार चुकी होती है. लेकिन जैसे ही पराग और प्रेम समझदारी दिखाते हैं, राही फिर से अपनी ताकत बटोरती है. इसके बाद मीता, परी, पाखी और राही एक नई टीम के रूप में सामने आते हैं.
पाखी की जुबान बनी परेशानी की जड़
मुंबई में अनुपमा की टीम
दूसरी तरफ मुंबई में अनुपमा अपनी टीम को फिर से इंस्पायर करती है. इसी बीच सरिता ताई अपनी बेटी के सपनों के लिए टीम में शामिल हो जाती हैं, जिससे टीम को नई ऊर्जा मिलती है.
भारती को मिली अनुपमा की छुपी हुई सच्चाई
एक भावुक मोड़ तब आता है, जब भारती यूट्यूब पर अनुपमा और राही का पुराना डांस वीडियो देखती है. वीडियो देखकर उसे मालूम चलता है कि अनुपमा कोठारी खानदान की बहू है और वो एक रुतबेदार परिवार से ताल्लुक रखती है. ये जानकर भारती चौंक जाती है, लेकिन वो इस सच्चाई को किसी से शेयर नहीं करती.
जसप्रीत का बदला रूप
आगे क्या होगा?
क्या राही अपनी भावनाओं पर काबू पा पाएगी? क्या अनुपमा की पहचान सभी के सामने आएगी? और क्या टीम इस कॉम्पटिशन को जीत पाएगी? जानने के लिए देखते रहिए अनुपमा और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए न्यूज18 हिंदी के साथ.
[ad_2]
Source link