Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

नई दिल्ली : ‘अनुपमा’ के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत होती है ख्याति के होश में आने से, लेकिन होश में आते ही वो पूरी तरह से बिखर जाती है. वो रोते हुए कहती है कि उसे क्यों बचाया गया, उसे जीना ही नहीं है. ऐसे में अनुपमा उसका हाथ थामती है, उसे दिल से समझाती है कि जिंदगी किसी की वजह से नहीं, खुद के लिए जीनी चाहिए. वो ख्याति से वादा लेती है कि वो दोबारा ऐसा कोई कदम नहीं उठाएगी.

इसके बाद अनुपमा सीधे कोठारी हाउस जाती है और पराग से बात करती है. वो उसे समझाती है कि जब कोई इंसान चला जाता है, तो पीछे सिर्फ अफसोस और यादें रह जाती हैं. वो खुद और अनुज का एग्जांपल देकर बताती है कि जब कोई लौटकर नहीं आता, तो कितना खालीपन रह जाता है. अनुपमा पराग से पूछती है – “क्या आपने कभी ख्याति से कुछ नहीं छुपाया? तो फिर उनके एक सच छुपाने पर इतना नाराज क्यों हैं?”

ईशानी को ढूंढने निकलती है अनुपमा

वहीं दूसरी तरफ, कृष्ण कुंज में परी का कनाडा वाले कॉलेज में एडमिशन हो जाता है. तोषू पहली बार अपनी पत्नी किंजल को गले लगाकर धन्यवाद करता है, कहते हुए – “मैं एक पिता होकर जो नहीं कर पाया, वो तुमने एक मां बनकर कर दिखाया.” तीनों की खुशी का माहौल अचानक तब बदल जाता है, जब पता चलता है कि ईशानी कहीं गायब हो गई है.

परी तुरंत अनुपमा को फोन करती है. अनुपमा बताती है कि उसने ईशानी के फोन में ट्रैकिंग ऐप इंस्टॉल कर रखा है. वो तुरंत उसे ढूंढने निकल पड़ती है. अनुपमा को पता चलता है कि ईशानी कुछ ड्रग डीलर्स से मिल रही है. गुस्से से तमतमाई अनुपमा सड़क पर ही उन गुंडों की जमकर पिटाई कर देती है.

आर्यन की असलियत सबके सामने

उधर कोठारी हाउस में प्रेम, राही और अनिल को ये पता चलता है कि आर्यन अपने लफंगे दोस्तों को घर में बुलाकर पार्टी कर रहा है. वो तीनों चुपचाप उसकी बातें सुनते हैं और तब प्रेम को ये सच समझ में आता है कि आर्यन जानबूझकर पराग को इमोशनली मैनिप्युलेट कर रहा है और उस पर पूरा कंट्रोल बनाए हुए है.

जब प्रेम और अनिल वहां से चले जाते हैं, तब राही वहीं रुकती है और देखती है कि आर्यन फिर से हाउसकीपिंग स्टाफ से बदसलूकी कर रहा है. राही बीच में दखल देती है, लेकिन उसका एक दोस्त राही से ही बदतमीजी कर बैठता है. राही भी पीछे नहीं हटती और उसे जोरदार थप्पड़ मार देती है.

आर्यन को चेतावनी

इसके बाद प्रेम और अनिल दोनों मिलकर आर्यन को सख्त चेतावनी देते हैं – “ये घर है, कोई पार्टी हाउस नहीं. अपनी हरकतें और दोस्तों को काबू में रखो.” आर्यन हमेशा की तरह इस बार भी इमोशनल ड्रामा शुरू करता है, लेकिन अब कोई उसके इस पुराने नाटक से प्रभावित नहीं होता. सब समझ चुके हैं कि घर छोड़ने की धमकी उसकी पुरानी आदत बन चुकी है.

एपिसोड के अंत में अनुपमा ईशानी को घर लेकर आती है और उसे प्यार से समझाती है. वहीं ‘अनु की रसोई’ में राघव, अनुपमा को ड्रग डीलर्स की असलियत बताता है और ये भी कि उसका केस अब दोबारा कोर्ट में खुल चुका है.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment