[ad_1]
Last Updated:
Anushka Shetty Love Proposals: अनुष्का शेट्टी और प्रभास के लव अफेयर्स की खबरें नई नहीं हैं. इन चर्चाओं के बीच एक्ट्रेस को वो इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्हें किसने और कब आई लव यूं कहा था.

नई दिल्ली.टॉलीवुड में हीरोइन अनुष्का शेट्टी का नाम सुनते ही हर किसी को उनकी शादी की बात याद आती है. फिल्मों में स्टार स्टेटस का आनंद ले रही इस ब्यूटी ने शादी की उम्र पार कर ली है, फिर भी वह अभी तक सिंगल हैं. इसी कारण उनकी व्यक्तिगत जीवन से जुड़ी बातें अक्सर चर्चा में रहती हैं.

पहले प्रभास और अनुष्का के प्रेम में होने और शादी करने की अफवाहें बहुत आई थीं. जब भी वे दोनों साथ दिखते थे, फैंस भी बहुत उम्मीदें लगाते थे. लेकिन, प्रभास और अनुष्का ने कभी इन खबरों को स्वीकार नहीं किया. उन्होंने कई बार स्पष्ट किया कि ‘हम दोनों सिर्फ दोस्त हैं’.

वहीं, दूसरी तरफ, अनुष्का के माता-पिता भी उनके लिए शादी के रिश्ते देख रहे हैं, लेकिन वह उन्हें हरी झंडी नहीं दे रही हैं. तो क्या वह किसी से प्यार करती हैं? ऐसा कुछ नहीं लगता. हालांकि, अनुष्का को कई लव प्रपोजल्स मिले हैं.

अनुष्का का पहला लव प्रपोजल: अनुष्का को पहला लव प्रपोजल कब मिला, यह जानकर आप सच में हैरान हो जाएंगे. जब वह छठी कक्षा में थीं, तब उन्हें लव प्रपोजल मिला था. इस बात को अनुष्का ने खुद एक इंटरव्यू में बताया.

अनुष्का ने एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया था. उन्होंने बताया था,’ मैं छठी क्लास में थी. मेरा क्लासमेट एक लड़का मेरे पास आया और उनसे ‘आई लव यू’ बोल दिया. उसने कहा कि वह मुझे बहुत पसंद करता है. तब मुझे ‘आई लव यू’ का मतलब भी नहीं पता था. फिर भी मैंने ‘ओके’ कह दिया. यह मेरे जीवन की एक मधुर याद के रूप में हमेशा याद रहेगा.’

करियर के मामले में अनुष्का ने जो कदम उठाए और जो फिल्में चुनीं, उन्होंने उन्हें दर्शकों के दिलों में स्थायी स्थान दिलाया. अनुष्का ने लगभग सभी बड़े हीरो के साथ ऑन-स्क्रीन रोमांस किया है. साउथ इंडियन स्टार हीरोइन के रूप में उनकी क्रेज अलग ही स्तर पर है.

वर्तमान में अनुष्का की फिल्मों की बात करें तो.. वह कृष जागर्लामुडी के निर्देशन में ‘घाटी’ नामक फिल्म कर रही हैं. यह एक एक्शन क्राइम ड्रामा है. यह फिल्म 11 जुलाई को रिलीज होनी थी, लेकिन कुछ कारणों से फिल्म की रिलीज डेट को टाल दिया गया है.

इस फिल्म में अनुष्का एक आदिवासी महिला के रूप में, अनजाने परिस्थितियों के कारण अपराधी बन जाती हैं. यह उनके करियर में एक पावरफुल, इंटेंस, वायलेंट रोल है. इस मूवी के लिए अनुष्का के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ‘वेदम’ जैसी ब्लॉकबस्टर हिट के बाद अनुष्का और कृष जागर्लामुडी की जोड़ी में आ रही दूसरी फिल्म है. इसी कारण इस जोड़ी पर भारी उम्मीदें हैं.
[ad_2]
Source link