Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Ashwin 5 Unique Records: सबसे तेज 300 विकेट, 11 बार मैन ऑफ द सीरीज, एक नजर अश्विन के 5 अनोखे रिकॉर्ड्स पर

नई दिल्ली. भारत ने बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच ड्रॉ कर लिया. टीम इंडिया के प्लेयर्स की हार न मानने की जीद के सामने ऑस्ट्रेलिया की कोई न चली और यह मैच आखिरकार ड्रॉ हुआ. इस ड्रॉ मे भारत को बारिश ने भी बहुत साथ दिया. 5 दिन मे से लगभग 2 से 2.5 दिन बारिश के ही भेट चढ़ा. इस टेस्ट के आखिरी दिन तक भारत ने फॉलोऑन बचा लिया था और एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया को बैटिंग करने पर मजबूर कर दिया. कंगारू टीम दूसरी पारी मे बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 89 रन बनाए और टीम इंडिया को 54 ओवर मे 275 का लक्ष्य दिया. जवाब मे टीम इंडिया ने मात्र 2.1 ओवर मे 8 रन बनाई और मैच  बारिश के भेट चढ़ गया.

एक तरफ जहां अंपायर मैच को ड्रॉ करने का फैसला ले रहे थे वहीं ड्रेसिंग रूम मे अश्विन और कोहली ईमोशनल नज़र या रहे थे. कोहली ने अश्विन को गले भी लगाया और तभी लग गया की किसी बड़े खिलाड़ी की रिटाइरमेंट  आने वाली है. और मैच खत्म होने के साथ ही जब अश्विन रोहित के साथ प्रेस के सामने आए तो उन्होंने खुद संन्यास का फैसला ले लिया.

अश्विन के करियर पर एक नज़र:

अश्विन के इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 106 टेस्ट मुकाबलों में 537 विकेट अपने नाम किया है, इसके साथ ही 116 वनडे मुकाबलों में 156 विकेट हासिल किया है, और टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में  65 मुकाबलों में 72 विकेट हासिल किया है. इसके साथ ही उन्होंने कई अनोखे रेकॉर्ड्स भी बनाए.

भारत के लिए टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

रवि अश्विन टेस्ट क्रिकेट मे भारत के दूसरे सबसे सफलतम गेंदबाज हैं. उन्होंने 106 मैच मे कुल 537 विकेट्स लिए हैं. पहले नंबर पर अनिल कुंबले का नाम है जिन्होंने 132 मैच में 619 विकेट झटके हैं.

भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज 300 विकेट लेने का रिकार्ड

अश्विन के नाम टेस्ट ने सबसे तेज 300 विकेट लेने का रिकार्ड है. उन्होंने 54 मुकाबले मे ही यह रिकार्ड अपने नाम हासिल कर लिया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लिली का 56 मैचों मे 300 विकेट लेने का रिकार्ड तोड़ा.

दुनिया में सबसे ज्यादा 11 बार टेस्ट मैच में मैन ऑफ द सीरीज का रिकॉर्ड

रवि अश्विन टेस्ट मे बोलिंग के जादूगर माने जाते रहे हैं उनके फिरकी के सामने अच्छे अच्छे बल्लेबाज़ की नहीं चली और इसका ही कारण था की उन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट मे टेस्ट मे सबसे ज्यादा बार मन ऑफ थे सीरीज का अवॉर्ड भी मिला. भारत को 2012 से 2014 तक होम ग्राउन्ड मे शानदार प्रदर्शन का श्रेय उन्ही को जाता हैं.

विकेट लेने में दुनिया के 7वें नंबर के गेंदबाज है जिनका टेस्ट में 537 विकेट दर्ज है

अश्विन हमेशा से टीम इंडिया के लिए मैच विनर साबित हुए. उन्होंने इंडिया साथ ही साथ विदेशों मे भी अपनी गेंदबाजी का डंका बजाय और इसका परिणाम है की वो आज दुनिया के 7वें सबसे आखिर विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

भारत के लिए सबसे ज्यादा एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा

अश्विन ने भारत की देश और विदेश मे शानदार प्रदर्शन मे अहम भूमिका निभाई हैं उन्होंने देश को 2 बार WTC के फाइनल मे पाहुचाने मे अहम भूमिका निभाई है और इसका परिणाम है की उन्होंने भारत के लएए सबसे ज्यादा एक पारी मे पांच विकेट लेने का कारनामा किया है साथ वो ऐसा करने वाले वो दुनिया के दूसरे गेंदबाज हैं.

Tags: Australia Cricket Team, Border Gavaskar Trophy, Indian cricket news, Ravichandran ashwin

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment