[ad_1]
Last Updated:
एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का इंतजार आज खत्म हो जाएगा. चीफ सेलेक्टर अजित आगरकर दोपहर 1.30 बजे टीम का ऐलान कर सकते हैं.

भारत एशिया कप 2025 का मेजबान है लेकिन यह टूर्नामेंट यूएई में खेला जाएगा. आठ देशों का यह टूर्नामेंट 9 सितंबर को शुरू होगा. भारत इस टूर्नामेंट में डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतर रहा है. टीम इंडिया ने 2023 में खेले गए पिछले एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से हराया था.
पिछले कुछ सालों में भारतीय टीम में फॉर्मेट के लिहाज से अलग-अलग खिलाड़ी नजर आते हैं. इसी के तहत सूर्यकुमार यादव को टी20 फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया है. शुभमन गिल टेस्ट टीम के कप्तान हैं. गिल की अगुवाई में भारतीय टीम ने हाल ही में इंग्लैंड में बेहतरीन प्रदर्शन किया. माना जा रहा है कि गिल को इसका इनाम टी20 टीम में जगह के तौर पर मिल सकता है. लेकिन क्या गिल को टी20 टीम में लाया जाना चाहिए, यह ऐसा विषय है जिस पर पूर्व खिलाड़ियों से लेकर आमक्रिकेटप्रेमियों में खूब बहस हुई है. अब देखना है कि चीफ सेलेक्टर अजित आगरकर क्या फैसला लेते हैं.
बीसीसीआई के मेल के मुताबिक एशिया कप के लिए भारतीय टीम के चयन की जानकारी चीफ सेलेक्टर अजित आगरकर देंगे. आगरकर इसके लिए मंगलवार दोपहर 1.30 बजे से प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
अजित आगरकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस कहां देखें?
चीफ सेलेक्टर अजित आगरकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर होगी.
मंगलवार को ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान भी होगा. यह टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा लेगी. यही टीम महिला वनडे विश्व कप में उतरेगी.
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें
[ad_2]
Source link