[ad_1]
Last Updated:
Atta Momos in Bokaro: बोकारो के चास मैन रोड पर आटे के मोमोज की बिक्री हो रही है. जो लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं. वेज और चिकन मोमोज की कीमत क्रमशः 50 और 60 रुपये प्रति प्लेट है. जिसमें हरी व लाल चटनी और मियोनज …और पढ़ें
हाइलाइट्स
- बोकारो में आटे के मोमोज की बिक्री हो रही है
- वेज मोमोज की कीमत 50 रुपये प्रति प्लेट है
- चिकन मोमोज की कीमत 60 रुपये प्रति प्लेट है
बोकारोः मोमोज का नाम सुनते ही हर किसी मुंह में पानी आज जाता है, लेकिन कई लोगों को मैदा नुक्सान पहुंचाता है. ऐसे में स्वाद के चक्कर में लोग सेहत से समझौता कर लेते हैं. लेकिन अब मोमोज प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. बोकारो के चास मैन रोड पर स्थित एक स्टॉल पर आटे के मोमोज की बिक्री की जा रही है. जिसे लोगों काफी पसंद कर रहे हैं. दुर-दराज से यहां मोमोज खाने पहुंच रहे हैं.
जानें रेसिपी
आटे के मोमोज बनाने की रेसिपी को लेकर लोचन ने बताया कि सबसे पहले गाजर, पत्ता गोभी, प्याज, लहसुन और अदरक को बारीक काटकर उसमें स्पेशल मसालों का मिश्रण करते हैं. फिर आटे की छोटी लुई से बनी गोलाकृति में स्टफिंग को भरा जाता है. फिर इसे भाप में पकाया जाता है. तैयार होने के बाद हरी और लाल चटनी के आलावा मियोनज के साथ ग्राहकों को परोसा जाता है. जो इसके स्वाद को दोगुना कर देता है. इसी तरह चिकन मोमोज भी तैयार किए जाते हैं.
उनके यहां आटे के बने मोमोज कि कीमत 50 रुपये प्रति प्लेट है. जिसमें दस पीस वेज मोमोज परोसे जाते है. वहीं चिकन मोमोज की कीमत 60 रुपए प्रति प्लेट है. इसमें भी ग्राहकों को 10 पीस मिलते हैं.
कब खुलता है स्टॉल
मोमो विक्रेता लोचन ने बताया कि उनके स्टाल पर रोजाना 50 से 80 प्लेट आटे के मोमो की खपत हो जाती है. वह अपनी दुकान यश मोमो शाम 4 बजे से लेकर रात 10 बजे तक संचालित करते हैं. वहीं स्टाल पर मोमोज खाने आई ग्राहक प्रिया ने बताया कि मैदे से बने मोमोज बच्चों के पाचन तंत्र को खराब करते हैं, इसलिए वह हमेशा आटे के मोमो खाना पसंद करती हैं और आटे के बने मोमो मैदे के बने मोमो के तुलना में हेल्थ के लिए बेहतर माने जाते हैं.
[ad_2]
Source link