Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Ayodhya latest news : राम मंदिर ट्रस्ट का कहना है कि इससे पीढ़ियां इन महानायकों को याद रखेंगी. ये मंदिर आंदोलन का नेतृत्व करने वाले नायकों को सच्ची श्रद्धांजलि है और उन्हें जन-जन तक पहुंचाने का तरीका भी.

हाइलाइट्स

  • मंदिर के भवनों का नाम चार नायकों पर रखा जाएगा.
  • अशोक सिंघल के नाम पर सभागार का नामकरण होगा.
  • राम मंदिर आंदोलन के नायकों को सच्ची श्रद्धांजलि.

अयोध्या. रामनगरी अयोध्या में एक ओर सरयू की लहरें हैं, दूसरी तरफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा आस्था का सैलाब. इस बीच, राम मंदिर ट्रस्ट एक और इतिहास रचने जा रहा है. राम मंदिर परिसर में बन रहे प्रमुख भवनों का नाम मंदिर आंदोलन के महानायकों के नाम पर रखा जाएगा. यह केवल नामकरण नहीं है, बल्कि राम मंदिर आंदोलन के संघर्ष की गाथा का जन-जन तक पहुंचाने का तरीका भी है. राम मंदिर ट्रस्ट का कहना है कि इससे आगे की पीढ़ी इन महानायकों को याद करेगी और उनके संघर्ष से रूबरू होगी. राम मंदिर आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले नायकों को ये सच्ची श्रद्धांजलि है.

इन चार नायकों को श्रद्धांजलि

इस संबंध में राम मंदिर परिसर में बन रहे सभागार, तीर्थ यात्री सुविधा केंद्र और सेवा केंद्र के नामकरण पर चर्चा की गई. जहां राम मंदिर के चारों प्रवेश द्वार जगतगुरु के नाम पर करने का निर्णय लिया गया है. राम मंदिर परिसर में दक्षिण दिशा में 500 लोगों की क्षमता वाले सभागार का निर्माण हो रहा है, जिसका नाम विश्व हिंदू परिषद का चेहरा रहे अशोक सिंघल के नाम पर रखा जाएगा. राम जन्मभूमि परिषद में बन रहे यात्री सुविधा केंद्र का नाम बाबा अभिराम दास के नाम पर होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गुरु महंत अवैद्यनाथ के नाम से यात्री सुविधा केंद्र जाना जाएगा. इसके अलावा, यात्री सेवा केंद्र का नाम राम मंदिर आंदोलन के महानायक रामचंद्र परमहंस दास के नाम पर रखने का फैसला किया गया है.

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के प्रवक्ता शरद शर्मा ने बताया कि यह भावनाओं से जुड़ा फैसला है, जो न केवल आंदोलन के प्रतीकों को सम्मानित करेगा, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनेगा. श्रद्धालुओं के राम मंदिर परिसर अब केवल दर्शन का स्थान नहीं होगा, बल्कि संघर्ष, बलिदान और संकल्प की कथा भी सुनाएगा. मंदिर आंदोलन के नायकों की स्मृतियां सुनहरे अक्षरों में लिखी जाएंगी. राम मंदिर ट्रस्ट का निर्णय स्वागत योग्य है.

homeuttar-pradesh

मंदिर आंदोलन के नायकों को रखेंगे याद, अशोक सिंघल से लेकर अवैद्यनाथ तक को जगह

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment