[ad_1]
Last Updated:
Ram Mandir Ayodhya : राम मंदिर की सुरक्षा अब और भी हाईटेक होने जा रही है. 45 करोड़ की लागत से मंदिर परिसर के चारों ओर ऐसी अत्याधुनिक दीवार बनाई जाएगी, जिसकी निगरानी व्यवस्था इतनी मजबूत होगी कि परिंदा भी पर नहीं …और पढ़ें
अयोध्या : राम मंदिर का निर्माण अब अपने अंतिम दौर में है. इसी बीच राम मंदिर ट्रस्ट ने परिसर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 45 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली हाईटेक बाउंड्री वॉल के निर्माण को मंजूरी दे दी है. अब राम मंदिर के चारों तरफ एक मजबूत दीवार भी बनाई जाएगी. इसको लेकर आज भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष निपेंद्र मिश्रा ने अयोध्या जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बड़ी बैठक की. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि राम मंदिर के चारों तरफ लगभग 4 किलोमीटर लंबी दीवार बनाई जाएगी.
सुरक्षा की दृष्टि से यह दीवार इतनी मजबूत होगी कि कोई भी व्यक्ति अगर दीवार के पास खड़ा रहे तो टावर पर खड़े सुरक्षाकर्मी को यह बात पता चल सके. यानी दीवार में सेंसर भी लगाए जाएंगे.
15 दिन में काम होगा शुरू
अयोध्या के राम मंदिर परिसर के किनारे 45 करोड़ की लागत से हाईटेक बाउंड्री वॉल का निर्माण का कार्य अगले 15 दिन में शुरू हो जाएगा. इसमें अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरण, सेंसर और वॉच टावर लगाए जाएंगे ताकि किसी भी अनधिकृत प्रवेश की सूचना तत्काल मिल सके. परियोजना की अनुमानित लागत 45 करोड़ रुपये है.
अयोध्या के राम मंदिर परिसर के किनारे 45 करोड़ की लागत से हाईटेक बाउंड्री वॉल का निर्माण का कार्य अगले 15 दिन में शुरू हो जाएगा. इसमें अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरण, सेंसर और वॉच टावर लगाए जाएंगे ताकि किसी भी अनधिकृत प्रवेश की सूचना तत्काल मिल सके. परियोजना की अनुमानित लागत 45 करोड़ रुपये है.
कब पूरा होगा राम मंदिर का निर्माण?
भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष निपेंद्र मिश्रा ने बताया कि मंदिर निर्माण का काम अब अंतिम चरण में है और दिसंबर 2025 तक संपूर्ण परिसर का निर्माण पूरा हो जाएगा. हमारा लक्ष्य है कि मंदिर परिसर श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित, भव्य और शांतिपूर्ण अनुभव देने वाला बने. इसी लिहाज से सुरक्षा, ऐतिहासिक दस्तावेजीकरण और कलात्मक प्रकाश व्यवस्था हमारी प्राथमिकता है.
[ad_2]
Source link