[ad_1]
Last Updated:
Azam Khan News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 8 अक्टूबर को रामपुर में वरिष्ठ नेता आजम खान से मुलाकात करेंगे. यह भेंट ऐसे समय पर हो रही है जब आजम खान के बसपा में शामिल होने की अटकलें तेज हैं. अखिलेश का यह दौरा सियासी समीकरणों और पार्टी में एकजुटता के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है.

आजम खान ने बसपा में शामिल होने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा था, ‘हमारे पास चरित्र नाम की चीज़ है…हम बिकाऊ माल नहीं हैं.’ अब राजनीतिक जानकारों के मुताबिक, यह मुलाकात कहीं ना कहीं आज़म खां के समर्थन को फिर से मज़बूत करने की कोशिश के तौर पर देखी जा रही है. बता दें, आजम खान ने जताया भरोसा, कहा ‘अखिलेश मेरे उतने ही करीब, जितने नेताजी थे.’ मैं उनका भला और उनकी सरकार चाहता हूं.
आजम खान के इस बयान से सपा में उनकी निष्ठा का संदेश भी गया है. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि अखिलेश की यह यात्रा रामपुर में आजम खान के साथ उनके संबंधों को और मजबूत करने करेगी.
राहुल गोयल सीनियर पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. साल 2011 में पत्रकारिता का सफर शुरू किया. नवभारत टाइम्स, वॉयस ऑफ लखनऊ, दैनिक भास्कर, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम करने का अनुभव. सा…और पढ़ें
राहुल गोयल सीनियर पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. साल 2011 में पत्रकारिता का सफर शुरू किया. नवभारत टाइम्स, वॉयस ऑफ लखनऊ, दैनिक भास्कर, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम करने का अनुभव. सा… और पढ़ें
[ad_2]
Source link